उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में उदयपुर बर्ड फेस्टिवल (Udaipur Bird Festival) का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को सूचना केन्द्र में हुआ. शुक्रवार को अतिथियों ने बर्ड फेस्टिवल संबंधी पुस्तक विमोचन किया और फोटोग्राफी व डाक टिकट प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया.
फोटो प्रदर्शनी में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर की ओर से लिए गए विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के फोटो को सम्मिलित किया गया है. इन फोटो में प्रकृति के बीच पक्षियों की अटखेलियों का सजीव दर्शन पर्यावरणप्रेमियों को आकर्षित कर रहा है. इस प्रदर्शनी में उदयपुर की डाक टिकट संग्रहकर्त्ता और पक्षीविद् पुष्पा खमेसरा की ओर से भारत सहित विश्व के 333 से अधिक देशों की ओर से जारी किए गए 10 हजार से अधिक डाक टिकटों को प्रदर्शित किया गया है.
उप वन संरक्षक अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी प्रविष्ठियां व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त की जाएंगी. बर्ड फेस्टिवल के तहत 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन नेचर लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन होगा. ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप जोशी, शरद अग्रवाल, रजत चोर्डिया और कनिष्क कोठारी की ओर से पिछले 7 वर्षों का अनुभव साझा किया जाएगा. फेस्टिवल का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 23 जनवरी को सुबह 11 से 1 बजे तक ऑनलाइन आयोजित होगा.