उदयपुर. जिले के नए एसपी डॉ. राजीव पचार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने नए कप्तान के स्वागत में गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया. वहीं, उन्होंने पुलिस के सभी अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच हम लोगों को किस प्रकार और अधिक सेवाएं दे सकेंगे, इसको लेकर बेहतरीन प्रयास किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो कानून व्यवस्थाएं बनी रहे इसको लेकर काम होगा.
लोगों का पुलिस के बीच में बातचीत और अधिक सुधार हो इसे लेकर भी हम काम करेंगे. अपराध को नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी में उदयपुर में रह चुका हूं. इस बीते 10 साल के अंतराल में बहुत परिवर्तन आया है. जहां पुलिस ने अपनी कार्यशैली बदली है. वहीं अपराधी और अपराध के स्वरूप में भी बदलाव देखने को मिला है.
पढ़ें- एक तरफा प्यार में युवक ने की लड़की के 'नाना' की हत्या
उन्होंने कहा कि सभी लोगों का साथ लेकर काम किया जाएगा. जनता की भागीदारी भी और अधिक प्रभावी हो इस पर भी कार्य होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो छवि बनी है वह आगे भी बरकरार है. इसको लेकर कार्य किया जाएगा.