उदयपुर. राज्य सरकार की ओर से वैट में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन के आह्वान पर उदयपुर में भी बुधवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप बंद रखते हुए राज्य सरकार तक वैट को कम करने की मांग को पहुंचाने की कोशिश की.
दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थ पर टैक्स लगाए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त वैट लगाने से पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छूने लग गए हैं. राजस्थान के आसपास के अन्य राज्यों में वैट कम होने की वजह से वहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी ट्रांसपोर्टर्स अन्य राज्यों से पेट्रोल और डीजल की खरीद कर रहे हैं.
पढ़ेंः उदयपुर में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल
ऐसे में पूरे प्रदेश के पेट्रोल और डीजल पंप के संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप के संचालकों ने एक दिवसीय हड़ताल के साथ राज्य सरकार से मांग उठाई है कि जो वैट 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है उसे कम किया जाए, ताकि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में भी पेट्रोल, डीजल के दाम कम हो सके और संचालकों को राहत मिल सके.