उदयपुर. जिले के नाई थाना क्षेत्र के उबेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित वैष्णो देवी के मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है (temple ransacked in Udaipur).मामले की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसे मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के सुबह कपाट खोलने के साथ ही उसे सब कुछ बिखरा हुआ दिखा. मंदिर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था इसलिए कितने लोगों ने किया इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. मंदिर पहाड़ी पर बना है.
इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.आनन-फानन में पुलिस का भारी जाब्ता मंदिर के बाहर लगाया गया. थानाधिकारी शब्बीर खान ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर शांति है. पुलिस उक्त लोगों की जांच करने में जुटी हुई है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. दरअसल, उदयपुर में पिछले महीने