ETV Bharat / city

Exclusive: कृषि कानूनों को लेकर बोले सांसद अर्जुन लाल मीणा, 'किसानों के पक्ष में है सरकार' - किसान आंदोलन

कृषि कानूनों के विरोध में किसान और विपक्ष आंदोलन कर रहे हैं. वहीं सरकार के मंत्री-सांसद किसानों और आमजन को कृषि कानूनों के फायदे बता रहे हैं. किसानों से वार्ता करने उदयपुर पहुंचे सांसद अर्जुन लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के पक्ष में है और जनता के बीच में अपनी बात पहुंचाने के लिए हम लोग किसान चौपाल कर रहे हैं. देखें पूरी बातचीत...

Arjun Lal Meena interview, Arjun Lal Meena statement
कृषि कानूनों को लेकर बोले सांसद अर्जुन लाल मीणा
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:09 PM IST

उदयपुर. एक तरफ पिछले 40 दिनों से विपक्ष और किसान संगठन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्तालाप विफल रही. वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री और सांसद जनता को कृषि कानूनों के फायदों से अवगत करा रहे हैं. इसी कड़ी में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा भी मंगलवार को उदयपुर के विभिन्न गांवों का दौरा कर कृषि कानून के बारे में जनता और जनप्रतिनिधियों को किसान चौपाल के माध्यम से जानकारी दी.

कृषि कानूनों को लेकर क्या बोले सांसद अर्जुन लाल मीणा ?

इस दौरान अर्जुन लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसी प्रकार की गलतफहमी नहीं है. इन कानूनों को लेकर किसान प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में हैं. कुछ लोग भी बुनियादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग जिला परिषद, पंचायत समिति और अन्य सदस्यों को भी इन कानूनों के बारे में और अधिक बता रहे हैं, जिससे जनता के बीच में सरकार की बात पहुंच सके. वो जनता तक हमारी बात को पहुंचाने में हम सफल भी हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट, जो किसान के कल्याण के लिए बनी थी, उसे मनमोहन सिंह के सरकार ने बीते 10 सालों तक घोषणा करने के बाद भी लागू नहीं किया. इन सब बातों को तमाम पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में लिखा, लेकिन किसी ने इनको लागू नहीं किया. केंद्र में मोदी की सरकार बनी और इन सभी वादों का पूरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी को भी लागू करते हुए किसानों के कल्याण के लिए कानून बनाए. उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, विपक्ष में उनकी जमीन खिसक रही है.

सचिन पायलट के बयान पर दिया जवाब

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने बदली आधी रात ब्यरोक्रेसी की तस्वीर, देखिए तबादला सूची में किसको क्या मिला

साथ ही कहा कि सरकार द्वारा जितने भी बेहतरीन कार्य किए गए हैं, कुछ लोग भी बुनियादी तरीके से विरोध करने में लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों से वार्ता करने को तैयार है और सरकार किसानों के पक्ष में है. वहीं अर्जुन लाल मीणा ने सचिन पायलट द्वारा पिछले दिनों आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि आरएसएस देश निर्माण की बात करता है. यह देश विश्व गुरु कैसे बने, इसको लेकर भी आरएसएस काम करता है. इस प्रकार के बयान देना इन में कोई दम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल उदयपुर के विकास को लेकर कई कार्य किए जाएंगे. कुछ प्रोजेक्ट हैं, जो पूरे होने जा रहे हैं. वहीं जयपुर से उदयपुर की फ्लाइट भी आने वाले सप्ताह भर बाद फिर से शुरू होगी, जिससे पर्यटकों की संख्या में भी और इजाफा होगा.

उदयपुर. एक तरफ पिछले 40 दिनों से विपक्ष और किसान संगठन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्तालाप विफल रही. वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री और सांसद जनता को कृषि कानूनों के फायदों से अवगत करा रहे हैं. इसी कड़ी में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा भी मंगलवार को उदयपुर के विभिन्न गांवों का दौरा कर कृषि कानून के बारे में जनता और जनप्रतिनिधियों को किसान चौपाल के माध्यम से जानकारी दी.

कृषि कानूनों को लेकर क्या बोले सांसद अर्जुन लाल मीणा ?

इस दौरान अर्जुन लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसी प्रकार की गलतफहमी नहीं है. इन कानूनों को लेकर किसान प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में हैं. कुछ लोग भी बुनियादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग जिला परिषद, पंचायत समिति और अन्य सदस्यों को भी इन कानूनों के बारे में और अधिक बता रहे हैं, जिससे जनता के बीच में सरकार की बात पहुंच सके. वो जनता तक हमारी बात को पहुंचाने में हम सफल भी हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट, जो किसान के कल्याण के लिए बनी थी, उसे मनमोहन सिंह के सरकार ने बीते 10 सालों तक घोषणा करने के बाद भी लागू नहीं किया. इन सब बातों को तमाम पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में लिखा, लेकिन किसी ने इनको लागू नहीं किया. केंद्र में मोदी की सरकार बनी और इन सभी वादों का पूरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी को भी लागू करते हुए किसानों के कल्याण के लिए कानून बनाए. उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, विपक्ष में उनकी जमीन खिसक रही है.

सचिन पायलट के बयान पर दिया जवाब

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने बदली आधी रात ब्यरोक्रेसी की तस्वीर, देखिए तबादला सूची में किसको क्या मिला

साथ ही कहा कि सरकार द्वारा जितने भी बेहतरीन कार्य किए गए हैं, कुछ लोग भी बुनियादी तरीके से विरोध करने में लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों से वार्ता करने को तैयार है और सरकार किसानों के पक्ष में है. वहीं अर्जुन लाल मीणा ने सचिन पायलट द्वारा पिछले दिनों आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि आरएसएस देश निर्माण की बात करता है. यह देश विश्व गुरु कैसे बने, इसको लेकर भी आरएसएस काम करता है. इस प्रकार के बयान देना इन में कोई दम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल उदयपुर के विकास को लेकर कई कार्य किए जाएंगे. कुछ प्रोजेक्ट हैं, जो पूरे होने जा रहे हैं. वहीं जयपुर से उदयपुर की फ्लाइट भी आने वाले सप्ताह भर बाद फिर से शुरू होगी, जिससे पर्यटकों की संख्या में भी और इजाफा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.