उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों के आते ही नए सत्र की शुरुआत से पहले छात्र राजनीति फिर गरमाने लगी है. विश्वविद्यालय परिसर में राजनीतिक संगठनों से जुड़े छात्र नेता कॉलेज की समस्या और नए छात्रों के हितों को लेकर इन दिनों खासे सक्रिय नजर आने लगे हैं. मंगलवार को भी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित कोठारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रों ने कॉलेज में यूजी और पीजी की 25% सीटें बढ़ाने की मांग के साथ ही फीस में हुई बढ़ोतरी को वापस कम करने की मांग की. प्रशासनिक भवन के बहार छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांग को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि छात्रसंघ चुनाव से पहले उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां पूरी तरह शुरू हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा छात्र नेता छात्रों के हित के लिए कितना कर पाते है.