उदयपुर. मध्य प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे. सिंधिया यहां से मध्य प्रदेश और राजस्थान से सटे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में इस बार अतिवृष्टि के चलते बाढ़ के हालात बन गए थे. जिसके बाद जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उन क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था. वहीं अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी इन इलाकों का दौरा करने पहुंचे.
पढ़ेंः उदयपुरः ATM से पैसा निकाल बाहर आए युवक से 50 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद
इस दौरान मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप मामले को लेकर भी ज्योतिराज सिंधिया ने अपनी बात रखी. साथ ही कहा कि इस पूरे मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. एसआईटी का गठन हो गया है. इस पूरे मामले की जांच करेगी, उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान से सटे कई इलाकों में बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. ऐसे में राजस्थान और मध्य प्रदेश से सटे कई क्षेत्रों में मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरा करेंगे. इस दौरान सिंधिया के साथ निंबाहेड़ा से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहेंगे.