उदयपुर. कोटड़ा में बेकरिया थाना सर्किल से गुजरने वाले उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पहले तीन ट्रेलर और बाद में दो ट्रेलरों की आपस में टक्कर हो गई. 10 मिनट के अंदर ही दोनों हादसे हुए. यह हादसा रात के समय हुआ है.
बता दें कि अलग-अलग हुए हादसों में 2 लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों के शव अलग-अलग ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह से फंस गए, जिन्हें घंटों की मेहनत के बाद निकाला जा सका. मृतकों के नाम मनोहर सिंह और रंजीत सिंह बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: प्लाईवुड में भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद वाहनों को एक तरफ से निकाला गया. धीरे-धीरे ट्रेलरों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया. बता दें कि डूंगरपुर हाईवे पर हुए उपद्रव के बाद पिंडवाड़ा हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ. वहीं, हादसे में घायल दो व्यक्तियों का उपचार जारी है.