उदयपुर. जिले में 4 साल से फरार चल रहे लूट और डकैती के मामले में 5000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशन में प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में वांछित अभियुक्त सुभाष चंद्र विगत 4 सालों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर की ओर से 5000 रुपये के नाम की घोषित किया गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को उक्त वांछित अभियुक्त के उदयपुर शहर में हुलिया बदलकर निवास करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम की ओर से रेकी कर उक्त स्थान को चिन्हित कर मकान की सतत निगरानी रखना शुरू किया, लेकिन वांछित अभियुक्त काफी शातिर था, जिसने अपना हुलिया बदल लिया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने इनामी बदमाश की हरकतों को जानते हुए आखिरकार उसे डिटेन कर लिया.
यह भी पढ़ें: Political Special : सुजानगढ़ सीट पर वंशवाद से किसे मिलेगा लाभ ? जानें उपचुनाव का पूरा गणित
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त लूट डकैती चोरी अपने साथियों के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी समूह में कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर उक्त कर्मचारियों को रोककर उन्हें हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.