उदयपुर. प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का असर मंगलवार को उदयपुर में भी देखने को मिला. उदयपुर के मुख्य महाराणा भोपाल चिकित्सालय में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे. बता दें कि रेजिडेंट चिकित्सक फीस वृद्धि, सुरक्षा और एचआरए की मुख्य मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत थे. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं माने जाने पर मंगलवार से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
इस दौरान उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने विभिन्न प्रकार के विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश भी की थी. बावजूद उसके 15 दिन तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टर और सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं बनी. जिसके बाद मंगलवार से रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टर्स की सरकार से वार्ता बेनतीजा, कहा- हड़ताल रहेगी जारी
बता दें कि मंगलवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और रेजीडेंट चिकित्सकों की बीच हुई वार्ता फिर से विफल साबित हुई. ऐसा माना जा रहा था कि वार्ता के बाद सरकार और रेजिडेंट डॉक्टर्स के बीच चल रहा गतिरोध टूट सकता है और रेजीडेंट चिकित्सक काम पर लौट सकते हैं. लेकिन दोपहर में सचिवालय में आयोजित हुई चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया के साथ रेजिडेंट चिकित्सकों की वार्ता एक बार फिर से बेनतीजा निकली.