उदयपुर. जिले में गुरुवार को एनएमसी बिल के विरोध में रेजीडेंट चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया. आरएनटी मेडिकल कॉलेज के करीब 370 रेजीडेंट चिकित्सक सुबह हॉस्पीटल नहीं पहुंचे तो चिकित्सालय में मरीजों की लंबी लंबी कतारे लग गई.
बता दें कि 24 घंटे तक चलने वाले इस कार्य बहिष्कार में मुख्य रूप से ओपीडी सेवाएं ज्यादा प्रभावीत हुई हैं. ओपीडी में दो सीनियर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई हैं, लेकिन मरिजों की संख्या ज्यादा होने के चलते चिकित्सा व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें : पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान का मलबा दूसरे मकान पर गिरा, दबने से 3 की मौत
गौरतलब है कि चिकित्सकों की हड़ताल के साथ ही उदयपुर में आज हरियाली अमावस्या को लेकर सार्वजनिक अवकाश था. जिसके चलते भी हॉस्पिटल में चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. वहीं गुरुवार को उदयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों को खासा परेशान होना पड़ा.