उदयपुर. शहर में रविवार को प्रताप गौरव केन्द्र, नगर निगम और वन विभाग ने संयुक्त रूप से हेरिटेज संरक्षण रन फाॅर उदयपुर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने किया. सियासतदां हैं तो प्रदेश में सरकार चला रही कांग्रेस पार्टी को लेकर खूब बुरा भला कहा.
कांग्रेस को लिया आड़े हाथ: राजवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान वर्तमान में चल रही सियासत को लेकर सवाल खड़े (Rajyavardhan Singh Rathore targets Congress) किए. तो वहीं कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सियासत में राजस्थान कहीं नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी में हर व्यक्ति अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए काम कर रहे हैं. इस वजह से ये लोग राजस्थान को भूल गए हैं. राठौड़ ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि अगर मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर ध्यान रखते तो राजस्थान का आज ये हाल नहीं होता.
रन फॉर उदयपुर: राजवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मेवाड़ स्वाभिमान की धरती है. ऐसे में इतिहास की जागरूकता बढ़ाने के लिए रन फॉर उदयपुर का आयोजन किया गया है. मेवाड़ के महापुरुषों का इतिहास प्रेरणा और जागरूकता देने वाला है. ऐसे में युवाओं को इस धरती से और अधिक ऊर्जा मिलती है इसलिए युवाओं को इस संस्कृति से संरक्षित करने के लिए इससे जुड़ना चाहिए. कार्यक्रम में युवक युवतियों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया.