ETV Bharat / city

Rajya sabha Election:कांग्रेस विधायक उदयपुर की बाड़ेबंदी से पहुंचे जयपुर...आज रात मिलेगा प्रशिक्षण...कांग्रेस का यह है दावा - congress mla training for Rajyasabha election

राज्यसभा चुनाव के बीच उदयपुर में बाड़ेबंदी में मौजूद कांग्रेस विधायक गुरुवार शाम को जयपुर पहुंच गए. ये सभी विधायक शुक्रवार को होटल से एक साथ विधानसभा मतदान करने के लिए पहुंचेंगे. कांग्रेस 126 विधायकों के उनके साथ होने का जो दावा कर रही थी वह सभी साथ नजर आ रहे हैं.

congress Mlas reached Jaipur
जयपुर पहुंचे विधायक
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 10:52 PM IST

जयपुर. उदयपुर में पिछले 8 दिन से बाड़ेबंदी में रहे कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले जयपुर लाया गया है. हालांकि इन विधायकों को शुक्रवार को मतदान तक बाड़ेबंदी में रहना होगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के बीमार विधायकों के साथ ही सचिन पायलट, सीपी जोशी के अलावा सभी विधायक बाड़ेबंदी में पहुंच गए थे. जो कि आज वापस जयपुर पहुंचे.

कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह रही कि जिस बीटीपी ने अपने विधायकों को मतदान में हिस्सा नहीं लेने को लेकर व्हिप जारी किया, वो भी कांग्रेस विधायकों के साथ जयपुर पहुंच गए हैं. मतलब यह कि पार्टी की व्हिप के बाद भी बीटीपी के विधायक वोट देंगे.

जयपुर पहुंचे विधायक

पढ़ेंः Horse Trading In Rajasthan: महेश जोशी की शिकायत से खुला फोन टैपिंग का रास्ता, ACB को मिला यह अधिकार

आज रात होगा प्रशिक्षण, सुबह बताया जाएगा कोनसा विधायक देगा किसे वोटः राज्यसभा चुनाव में मतदान में होने वाली जटिलताओं के बारे में गुरुवार रात को कांग्रेस विधायकों को समझाया जाएगा. बकायदा कांग्रेस विधायकों से मॉक पोल भी करवाया जाएगा. जिससे मतदान में किसी भी तरह की गलती या गड़बड़ी की आशंका को समाप्त किया जा सके. इसके साथ ही शुक्रवार सुबह 11 बजे तमाम विधायक मतदान करने होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे, तब इन विधायकों को यह बताया जाएगा कि कौन किसे वोट देगा. 116 विधायक अब कांग्रेस की जयपुर बड़ाबंदी में हैं. बचे हुए विधायक आज पहुंच जाएंगे. स्पीकर सीपी जोशी संवैधानिक पद पर हैं.

पढ़ें- Congress Fears Horse Trading: एसीबी के बाद कांग्रेस ने सीईसी को लिखा खत, सुभाष चंद्रा के इतिहास और बयान का दिया हवाला...तुरंत एक्शन की डिमांड

माकपा विधायकों ने दिया समर्थनः माकपा के दोनों विधायक कांग्रेस की बाड़ेबंदी में नहीं गए हैं. लेकिन उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि बलवान पूनिया की तबीयत खराब है.

इन कांग्रेस विधायकों की तबीयत खराबः दीपेंद्र सिंह शेखावत, जोहरी लाल मीणा, रुपाराम मेघवाल, मुरारी लाल मीणा ,भंवर लाल शर्मा की तबीयत खराब है.

कांग्रेस के पाले में 126 विधायक नजर आए: राजस्थान के नए चार राज्यसभा सांसद कौन होंगे, इसका जवाब शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद ही मिलेगा. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी 126 विधायकों का दावा कर रही थी, उनमें सभी विधायक अब कांग्रेस के पाले में दिखाई दे रहे हैं. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव भी देर रात कांग्रेस के साथ आ गए हैं.

उदयपुर पहुंचे थे वरिष्ठ कांग्रेसीः इससे पहले सुबह छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव उदयपुर पहुंचे थे. उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए AICC ने पर्यवेक्षक बनाया है. शाम को वह भी विधायकों संग जयपुर लौटे. वहीं दूसरे पर्यवेक्षक पवन कुमार बंसल अभी दिल्ली में ही हैं और वो आज जयपुर पहुंच सकते हैं.

जयपुर. उदयपुर में पिछले 8 दिन से बाड़ेबंदी में रहे कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले जयपुर लाया गया है. हालांकि इन विधायकों को शुक्रवार को मतदान तक बाड़ेबंदी में रहना होगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के बीमार विधायकों के साथ ही सचिन पायलट, सीपी जोशी के अलावा सभी विधायक बाड़ेबंदी में पहुंच गए थे. जो कि आज वापस जयपुर पहुंचे.

कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह रही कि जिस बीटीपी ने अपने विधायकों को मतदान में हिस्सा नहीं लेने को लेकर व्हिप जारी किया, वो भी कांग्रेस विधायकों के साथ जयपुर पहुंच गए हैं. मतलब यह कि पार्टी की व्हिप के बाद भी बीटीपी के विधायक वोट देंगे.

जयपुर पहुंचे विधायक

पढ़ेंः Horse Trading In Rajasthan: महेश जोशी की शिकायत से खुला फोन टैपिंग का रास्ता, ACB को मिला यह अधिकार

आज रात होगा प्रशिक्षण, सुबह बताया जाएगा कोनसा विधायक देगा किसे वोटः राज्यसभा चुनाव में मतदान में होने वाली जटिलताओं के बारे में गुरुवार रात को कांग्रेस विधायकों को समझाया जाएगा. बकायदा कांग्रेस विधायकों से मॉक पोल भी करवाया जाएगा. जिससे मतदान में किसी भी तरह की गलती या गड़बड़ी की आशंका को समाप्त किया जा सके. इसके साथ ही शुक्रवार सुबह 11 बजे तमाम विधायक मतदान करने होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे, तब इन विधायकों को यह बताया जाएगा कि कौन किसे वोट देगा. 116 विधायक अब कांग्रेस की जयपुर बड़ाबंदी में हैं. बचे हुए विधायक आज पहुंच जाएंगे. स्पीकर सीपी जोशी संवैधानिक पद पर हैं.

पढ़ें- Congress Fears Horse Trading: एसीबी के बाद कांग्रेस ने सीईसी को लिखा खत, सुभाष चंद्रा के इतिहास और बयान का दिया हवाला...तुरंत एक्शन की डिमांड

माकपा विधायकों ने दिया समर्थनः माकपा के दोनों विधायक कांग्रेस की बाड़ेबंदी में नहीं गए हैं. लेकिन उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि बलवान पूनिया की तबीयत खराब है.

इन कांग्रेस विधायकों की तबीयत खराबः दीपेंद्र सिंह शेखावत, जोहरी लाल मीणा, रुपाराम मेघवाल, मुरारी लाल मीणा ,भंवर लाल शर्मा की तबीयत खराब है.

कांग्रेस के पाले में 126 विधायक नजर आए: राजस्थान के नए चार राज्यसभा सांसद कौन होंगे, इसका जवाब शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद ही मिलेगा. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी 126 विधायकों का दावा कर रही थी, उनमें सभी विधायक अब कांग्रेस के पाले में दिखाई दे रहे हैं. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव भी देर रात कांग्रेस के साथ आ गए हैं.

उदयपुर पहुंचे थे वरिष्ठ कांग्रेसीः इससे पहले सुबह छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव उदयपुर पहुंचे थे. उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए AICC ने पर्यवेक्षक बनाया है. शाम को वह भी विधायकों संग जयपुर लौटे. वहीं दूसरे पर्यवेक्षक पवन कुमार बंसल अभी दिल्ली में ही हैं और वो आज जयपुर पहुंच सकते हैं.

Last Updated : Jun 9, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.