जयपुर. उदयपुर में पिछले 8 दिन से बाड़ेबंदी में रहे कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले जयपुर लाया गया है. हालांकि इन विधायकों को शुक्रवार को मतदान तक बाड़ेबंदी में रहना होगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के बीमार विधायकों के साथ ही सचिन पायलट, सीपी जोशी के अलावा सभी विधायक बाड़ेबंदी में पहुंच गए थे. जो कि आज वापस जयपुर पहुंचे.
कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह रही कि जिस बीटीपी ने अपने विधायकों को मतदान में हिस्सा नहीं लेने को लेकर व्हिप जारी किया, वो भी कांग्रेस विधायकों के साथ जयपुर पहुंच गए हैं. मतलब यह कि पार्टी की व्हिप के बाद भी बीटीपी के विधायक वोट देंगे.
आज रात होगा प्रशिक्षण, सुबह बताया जाएगा कोनसा विधायक देगा किसे वोटः राज्यसभा चुनाव में मतदान में होने वाली जटिलताओं के बारे में गुरुवार रात को कांग्रेस विधायकों को समझाया जाएगा. बकायदा कांग्रेस विधायकों से मॉक पोल भी करवाया जाएगा. जिससे मतदान में किसी भी तरह की गलती या गड़बड़ी की आशंका को समाप्त किया जा सके. इसके साथ ही शुक्रवार सुबह 11 बजे तमाम विधायक मतदान करने होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे, तब इन विधायकों को यह बताया जाएगा कि कौन किसे वोट देगा. 116 विधायक अब कांग्रेस की जयपुर बड़ाबंदी में हैं. बचे हुए विधायक आज पहुंच जाएंगे. स्पीकर सीपी जोशी संवैधानिक पद पर हैं.
माकपा विधायकों ने दिया समर्थनः माकपा के दोनों विधायक कांग्रेस की बाड़ेबंदी में नहीं गए हैं. लेकिन उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि बलवान पूनिया की तबीयत खराब है.
इन कांग्रेस विधायकों की तबीयत खराबः दीपेंद्र सिंह शेखावत, जोहरी लाल मीणा, रुपाराम मेघवाल, मुरारी लाल मीणा ,भंवर लाल शर्मा की तबीयत खराब है.
कांग्रेस के पाले में 126 विधायक नजर आए: राजस्थान के नए चार राज्यसभा सांसद कौन होंगे, इसका जवाब शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद ही मिलेगा. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी 126 विधायकों का दावा कर रही थी, उनमें सभी विधायक अब कांग्रेस के पाले में दिखाई दे रहे हैं. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव भी देर रात कांग्रेस के साथ आ गए हैं.
उदयपुर पहुंचे थे वरिष्ठ कांग्रेसीः इससे पहले सुबह छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव उदयपुर पहुंचे थे. उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए AICC ने पर्यवेक्षक बनाया है. शाम को वह भी विधायकों संग जयपुर लौटे. वहीं दूसरे पर्यवेक्षक पवन कुमार बंसल अभी दिल्ली में ही हैं और वो आज जयपुर पहुंच सकते हैं.