ETV Bharat / city

Gehlot In Udaipur Camp: सियासत के जादूगर के सामने युवा मैजिशियन ने दिखाया जादू का खेल, सब रह गए दंग!

उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में सीएम अशोक गहलोत की एंट्री (Young Magician And CM Gehlot) के साथ ही रोज कुछ रोमांचक होता दिख रहा है. बाड़ेबंदी (congress Udaipur Camping) के चौथे दिन विधायकों, सीएम और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के सामने जादूगरी दिखी!

Congress Udaipur Camping
युवा आंचल के जादू से सब हैरान
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:59 AM IST

उदयपुर. कांग्रेस की बाड़ेबंदी का आज पांचवा दिन है.अब तक 105 से ज्यादा विधायकों के कैम्प में शामिल होने की खबर है. तयशुदा सदस्यों में से अभी भी कुछ कम ही पहुंचे हैं. कईयों का इंतजार अब भी है. सीएम अशोक गहलोत के प्रवेश के साथ ही शिविर में हलचल बढ़ गई है. सीएम बैठक ले अपने लोगों को पार्टी की मजबूती को लेकर मंत्र भी दे रहे हैं. रिसॉर्ट में पहुंचे नेतागण के मनोरंजन और At Home Feeling को ध्यान में रखकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चौथे दिन दो विधायकों के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया तो शाम में मैजिशियन आंचल के शो ने (Young Magician And CM Gehlot) सबको लाजवाब कर दिया.

'जादू तो कांग्रेस में': सियासत के जादूगर के सामने युवा मैजिशियन आंचल ने जिस आत्मविश्वास से जादू का खेल दिखाया उससे सीएम समेत सभी विधायक हैरान रह गए. जादू दिखाते दिखाते जादूगर आंचल उस फ्रंट टेबल पर पहुंची जहां सीएम अशोक गहलोत संग कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा प्रत्याशी रणदीप सिंह सूरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी बैठे थे. आंचल ने वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद तिवारी के मोबाइल में टेबल पर मौजूद सभी शख्सियतों से डिजिट मिलाने को कहा. उन सभी संख्याओं का गुणा कर जो अंक बना उसको डिकोड किया तो कांग्रेस शब्द निकल कर सामने आया. उसके इस जादू पर सभागार तालियों से गूंज उठा. प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने इसका सिक्रेट जानना चाहा तो हाजिरजवाब जादूगर ने इसे कांग्रेस का जादू बताया.

युवा आंचल के जादू से सब हैरान

पढ़ें-Rajyasabha Elections: राज्यसभा चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी -खाचरियावास

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election: डर हमें नहीं कांग्रेस को है जो उदयपुर गए हैं, असंतोष का लावा जरूर फूटेगा-कटारिया

विधायकों का मना जन्मदिन: दो विधायकों राकेश पारीक और गुरमीत सिंह का जन्मदिन भी सेलिब्रेट (Bday celebration at Congress Udaipur Camp) किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस प्रत्याशी और सभी मंत्रीगण, विधायक हॉल में मौजूद रहे. सीएम ने दोनों को आशीर्वाद दिया. दोनों विधायकों ने केक काट सभी का मुंह मीठा कराया.

Congress Udaipur Camping
सीएम ने बताई दिल की बात

सीएम ने बताई दिल की बात: राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा विधायकों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को रिसॉर्ट ताज अरावली में बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस के 3 उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे. सीएम ने संगठन की मजबूती का महत्व बताया साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर विशेष जानकारी भी दी. अपने दिल के जज्बात भी जाहिर किए. कहा कि मैं दिल से चाहता हूं कि सब विधायक फिर से जीत कर आएं फिर से प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बने. जोर देकर किसी के बहकावे में न आने की सलाह दी.

पढ़ें-Rajya Sabha elections: कांग्रेस की बाड़ेबंदी में 126 में से 105 विधायक पहुंचे, एक को छोड़ सभी निर्दलीय शामिल, 6 कांग्रेसी विधायक बीमार

टपरे पर चाय पीने पहुंचे खाचरियावास: राज्यसभा के रण के बीच उदयपुर में नेताओं की अनूठी तस्वीरें भी सामने आ रही है. ताज अरावली होटल में पिछले 4 - 5 दिनों से लग्जरी सुविधाओं से निकल कर अब मंत्री टपरियों पर चाय पीने पहुंच रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की दिखी. जो होटल ताज से रामपुरा के बीच चाय की टपरी पर चाय की चुस्कियां लेते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि मुझे बाहर चाय पीने की इच्छा हुई, तो मैं अपनी टीम के साथ होटल से बाहर निकल कर आ गया. तभी यहां टपरी पर चाय बनाते हुए दिखा तो यहीं चाय पीने लग गए.

उदयपुर. कांग्रेस की बाड़ेबंदी का आज पांचवा दिन है.अब तक 105 से ज्यादा विधायकों के कैम्प में शामिल होने की खबर है. तयशुदा सदस्यों में से अभी भी कुछ कम ही पहुंचे हैं. कईयों का इंतजार अब भी है. सीएम अशोक गहलोत के प्रवेश के साथ ही शिविर में हलचल बढ़ गई है. सीएम बैठक ले अपने लोगों को पार्टी की मजबूती को लेकर मंत्र भी दे रहे हैं. रिसॉर्ट में पहुंचे नेतागण के मनोरंजन और At Home Feeling को ध्यान में रखकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चौथे दिन दो विधायकों के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया तो शाम में मैजिशियन आंचल के शो ने (Young Magician And CM Gehlot) सबको लाजवाब कर दिया.

'जादू तो कांग्रेस में': सियासत के जादूगर के सामने युवा मैजिशियन आंचल ने जिस आत्मविश्वास से जादू का खेल दिखाया उससे सीएम समेत सभी विधायक हैरान रह गए. जादू दिखाते दिखाते जादूगर आंचल उस फ्रंट टेबल पर पहुंची जहां सीएम अशोक गहलोत संग कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा प्रत्याशी रणदीप सिंह सूरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी बैठे थे. आंचल ने वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद तिवारी के मोबाइल में टेबल पर मौजूद सभी शख्सियतों से डिजिट मिलाने को कहा. उन सभी संख्याओं का गुणा कर जो अंक बना उसको डिकोड किया तो कांग्रेस शब्द निकल कर सामने आया. उसके इस जादू पर सभागार तालियों से गूंज उठा. प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने इसका सिक्रेट जानना चाहा तो हाजिरजवाब जादूगर ने इसे कांग्रेस का जादू बताया.

युवा आंचल के जादू से सब हैरान

पढ़ें-Rajyasabha Elections: राज्यसभा चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी -खाचरियावास

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election: डर हमें नहीं कांग्रेस को है जो उदयपुर गए हैं, असंतोष का लावा जरूर फूटेगा-कटारिया

विधायकों का मना जन्मदिन: दो विधायकों राकेश पारीक और गुरमीत सिंह का जन्मदिन भी सेलिब्रेट (Bday celebration at Congress Udaipur Camp) किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस प्रत्याशी और सभी मंत्रीगण, विधायक हॉल में मौजूद रहे. सीएम ने दोनों को आशीर्वाद दिया. दोनों विधायकों ने केक काट सभी का मुंह मीठा कराया.

Congress Udaipur Camping
सीएम ने बताई दिल की बात

सीएम ने बताई दिल की बात: राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा विधायकों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को रिसॉर्ट ताज अरावली में बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस के 3 उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे. सीएम ने संगठन की मजबूती का महत्व बताया साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर विशेष जानकारी भी दी. अपने दिल के जज्बात भी जाहिर किए. कहा कि मैं दिल से चाहता हूं कि सब विधायक फिर से जीत कर आएं फिर से प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बने. जोर देकर किसी के बहकावे में न आने की सलाह दी.

पढ़ें-Rajya Sabha elections: कांग्रेस की बाड़ेबंदी में 126 में से 105 विधायक पहुंचे, एक को छोड़ सभी निर्दलीय शामिल, 6 कांग्रेसी विधायक बीमार

टपरे पर चाय पीने पहुंचे खाचरियावास: राज्यसभा के रण के बीच उदयपुर में नेताओं की अनूठी तस्वीरें भी सामने आ रही है. ताज अरावली होटल में पिछले 4 - 5 दिनों से लग्जरी सुविधाओं से निकल कर अब मंत्री टपरियों पर चाय पीने पहुंच रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की दिखी. जो होटल ताज से रामपुरा के बीच चाय की टपरी पर चाय की चुस्कियां लेते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि मुझे बाहर चाय पीने की इच्छा हुई, तो मैं अपनी टीम के साथ होटल से बाहर निकल कर आ गया. तभी यहां टपरी पर चाय बनाते हुए दिखा तो यहीं चाय पीने लग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.