ETV Bharat / state

कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत - 2 YOUTH DIED IN ACCIDENT

शाहपुरा जहाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

Road accident in Bhilwara
कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 6:47 PM IST

शाहपुरा: जिले से गुजरने वाले शाहपुरा जहाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडेर थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव के पास कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंडेर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे. कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने कहा कि पंडेर निवासी 36 वर्षीय कैलाश पुत्र हजारीलाल रेगर व बदनपुरा गांव के निवासी 24 वर्षीय रतन पुत्र भेरूलाल कहार भोपालपुरा से पंडेर कस्बे में जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 148d पर जसवंतपुरा के पास इन दोनों युवकों को जहाजपुर से शाहपुरा की तरफ जा रहे कंटेनर ने चपेट में लिए.

पढ़ें: हरमाड़ा में ट्रक ने बाइक को कुचला, बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार कैलाश व रतन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर राजकिय अस्पताल में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए. हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

शाहपुरा: जिले से गुजरने वाले शाहपुरा जहाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडेर थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव के पास कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंडेर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे. कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने कहा कि पंडेर निवासी 36 वर्षीय कैलाश पुत्र हजारीलाल रेगर व बदनपुरा गांव के निवासी 24 वर्षीय रतन पुत्र भेरूलाल कहार भोपालपुरा से पंडेर कस्बे में जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 148d पर जसवंतपुरा के पास इन दोनों युवकों को जहाजपुर से शाहपुरा की तरफ जा रहे कंटेनर ने चपेट में लिए.

पढ़ें: हरमाड़ा में ट्रक ने बाइक को कुचला, बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार कैलाश व रतन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर राजकिय अस्पताल में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए. हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.