ETV Bharat / city

Barricading of MLA: बाड़ेबंदी को लेकर पूनिया ने उठाए सवाल, कहा- अकबर को महान बताने वालों को प्रताप की धरती पर शरण लेनी पड़ी

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच (Barricading of MLA) उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लगाए.

Satish Poonia raised question on Barricading of MLA
विधायकों की बाड़ेबंदी पर सतीश पूनिया का बयान
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:39 PM IST

उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. महाराणा प्रताप की जयंती (Barricading of MLA) के उपलक्ष में पूनिया गोगुंदा के राजतिलक स्थली पहुंचे जहां प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सतीश पूनिया ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 सालों के कामकाज की जमकर तारीफ की. साथ ही गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लगाए.

राज्यसभा के दंगल के बीच कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को बस के जरिए उदयपुर में बाड़ेबंदी के लिए भेजा है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल खड़े किए. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अगर राज्यसभा चुनाव को लेकर घबराहट नहीं होती, तो उन्हें अपना घर छोड़कर उदयपुर क्यों आना पड़ रहा है?. लेकिन कांग्रेस के आंतरिक झगड़े के कारण डर और भय का माहौल है, और इसी कारण विधायकों को यहां लाया जा रहा है.

बड़ाबंदी को लेकर पूनिया ने उठाए सवाल

पढ़ें.जयपुर में सियासी बाड़ाबंदी : असम AIUDF प्रत्याशियों की हुई कोरोना जांच, BPF के पहुंचने का इंतजार

अकबर को महान बताने वालों को प्रताप की धरती पर शरण लेनी पड़ी: पुनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha election) के बीच जगह वही छोड़ता है. जिसे डर और बौखलाहट होती है. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उस जगह को चुना है जो महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान की धरती है. यहां डरपोकों का क्या काम है? ये वही लोग हैं, जो अकबर को महान बताते थे. लेकिन इनको राज्यसभा के बाडाबंदी के लिए शरण प्रताप की धरती का लेनी पड़ी.इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. महाराणा प्रताप की जयंती (Barricading of MLA) के उपलक्ष में पूनिया गोगुंदा के राजतिलक स्थली पहुंचे जहां प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सतीश पूनिया ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 सालों के कामकाज की जमकर तारीफ की. साथ ही गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लगाए.

राज्यसभा के दंगल के बीच कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को बस के जरिए उदयपुर में बाड़ेबंदी के लिए भेजा है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल खड़े किए. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अगर राज्यसभा चुनाव को लेकर घबराहट नहीं होती, तो उन्हें अपना घर छोड़कर उदयपुर क्यों आना पड़ रहा है?. लेकिन कांग्रेस के आंतरिक झगड़े के कारण डर और भय का माहौल है, और इसी कारण विधायकों को यहां लाया जा रहा है.

बड़ाबंदी को लेकर पूनिया ने उठाए सवाल

पढ़ें.जयपुर में सियासी बाड़ाबंदी : असम AIUDF प्रत्याशियों की हुई कोरोना जांच, BPF के पहुंचने का इंतजार

अकबर को महान बताने वालों को प्रताप की धरती पर शरण लेनी पड़ी: पुनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha election) के बीच जगह वही छोड़ता है. जिसे डर और बौखलाहट होती है. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उस जगह को चुना है जो महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान की धरती है. यहां डरपोकों का क्या काम है? ये वही लोग हैं, जो अकबर को महान बताते थे. लेकिन इनको राज्यसभा के बाडाबंदी के लिए शरण प्रताप की धरती का लेनी पड़ी.इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.