उदयपुर. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी गुरुवार को उदयपुर के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने विकास के काम लगातार सुनिश्चित किए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर फिर से राहुल गांधी कांग्रेस की बागडोर संभालते हैं तो निश्चित ही पूरे देश में और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा.
अभिषेक चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश भर में छात्र जन चेतना यात्रा चल रही है. इसके माध्यम से युवाओं को केंद्र की मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में देश में एक आंदोलन खड़ा किया जा सके और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पूरे प्रदेश भर में छात्रों को केंद्र की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन तैयार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र के लोग लगातार बिना कुछ सोचे समझे कानून लोगों पर थोपने का काम कर रहे हैं. जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाए हैं, इससे किसान काफी परेशान और आहत हैं. केंद्र ने नई शिक्षा नीति तैयार की है उसने छात्र वर्ग में फूट डालने का काम किया है.
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बीते 2 साल में गहलोत सरकार ने जिन परिस्थितियों में और जिन हालातों में राजस्थान की 8 करोड़ जनता का स्वाभिमान नहीं गिरने दिया, इसीलिए मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश के छात्र आभार प्रकट कर रहे हैं. गहलोत सरकार ने कोरोना में भी विकास के कामों में कमी नहीं आने दी. नई कार्यकारिणी में भी कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि जो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की विचारधारा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करेगा उनको आगे भी मौका दिया जाएगा.