उदयपुर. शहर में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. अल सुबह से जहां तेज धूप और उमस ने शहरवासियों को परेशान कर दिया था, तो वहीं शाम होते-होते उदयपुर में इंद्रदेव मेहरबान हुए और शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद उदयपुर के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली.
बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर में एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो गया और शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर उन लोगों की भीड़ भी देखने को मिली. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में बारिश नहीं हो रही थी. जिसके चलते शहर की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी.
पढ़ें- जयपुर में जल का 'जलजला'...कई इलाकों में आफत ही आफत
वहीं अब एक बार फिर उदयपुर में मानसून सक्रिय हुआ है. ऐसे में अब देखना होगा मानसून उदयपुर में कब तक सक्रिय रहता है और उदयपुर की झीलें कब तक फिर से लबालब हो पाती है.
पढ़ेंः आसमानी 'आफत' के बाद बेबस राजधानी की तस्वीरें...
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. बता दें कि हाल ही में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शुक्रवार को उदयपुर में भी मानसून सक्रिय नजर आया.