उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में रेल सेवा शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से रेल सेवाएं पूरी तरह से बंद थी. लेकिन अब उदयपुर से दिल्ली के लिए रेल सेवा शुरू कर दी गई है. वहीं अब एक बार फिर से आम आदमी को सुगम यातायात का साधन मिल गया है. अभी उदयपुर से केवल एक रेलगाड़ी ही संचालित की जा रही है. जो उदयपुर से दिल्ली जाती है. रेल यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों का ख्याल रखा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए यात्रियों को रेल में सीट दी जा रही है.
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. जिसके चलते देश भर में रेल सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब सरकार ने अनलॉक-1 में रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. उदयपुर से निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिल्ली के लिए शुरू हो गई है. लेकिन इस रेलगाड़ी में सिर्फ 10% यात्री ही इस वक्त सफर कर रहे हैं. यात्रियां की थर्मल स्क्रीनिंग भी हो रही है. उसके बाद ही यात्रियों को ट्रेन में एंट्री दी जाती है.
पढ़ें: प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को लेकर परिवहन आयुक्त ने जारी की गाइडलाइन, जानें
ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए यात्रियों को बैठाया जा रहा है. उदयपुर स्टेशन पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. टिकट काउंटर से लेकर पूरे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए स्टेशन पर जीआरपी पुलिस भी तैनात है.
लंबे लॉकडाउन के बाद अब जहां एक बार फिर से रेल पटरी पर आ गई है तो वहीं अब भी यात्रियों की कमी रेलवे प्रशासन को परेशान कर रही है बता दे कि रेलगाड़ियों में अभी आम आदमी सफर करने से डर रहे हैं और सिर्फ चुनिंदा लोग ही सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.