उदयपुर. जिले में एकता कपूर की वेब सीरीज में महाराणा प्रताप के वीर घोड़े चेतक को लेकर विवादित शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसके बाद मेवाड़ और आसपास के कई जिलों में इस पूरे विवाद को लेकर विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को भी बड़ी संख्या में युवाओं ने एकता कपूर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द चेतक का नाम हटाने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
मेवाड़ में महाराणा प्रताप के समान ही वीर चेतक घोडे के नाम को अश्लीलता के साथ उपयोग लेने को लेकर अब विरोध बढने लगा है. करणी सेना ने भी मंगलवार को इस मामले को लेकर उदयपुर जिला कलेक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. करणी सेना के जवानों ने पहले सेवाश्रम चौराहे पर नारेबाजी की, तो वहीं दुपहिया वाहनों पर सभी जिला कलेक्ट्री पहुंचे.
यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः भारतीय संविधान में राजस्थान के हस्तशिल्प कलाकार की कारीगरी
कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते हुए ऐसी वेब सीरीज को बंद करने की मांग की जो मेवाड के इतिहास को कलंकित करने का काम कर रही है. दरअसल चेतक घोडे को गंदी बात 4 नामक वेब सीरीज में जननांग से जोड़कर संबोधित किया था, उसी के बाद समूचे मेवाड़ में इसका विरोध जारी है.
यह भी पढ़ें- सांभर झील: पक्षियों की मौत के बाद नमक उद्योग पर लगा ग्रहण, 50 हजार से ज्यादा मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट
विरोध करने आए प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर ऐसे निर्माता निर्देशकों को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ऐसी वेब सीरीज को बंद नहीं किया गया, तो करणी सेना द्वारा फिल्म् पद्मावत के दौरान किए गए प्रदर्शन से भी उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को लेकर पिछले कुछ दिनों से मेवाड़ और आसपास के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा एकता कपूर क्या अपनी वेब सीरीज के कंटेंट में बदलाव लाती है या फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चेतक को लेकर विवाद वीडियो आगे भी यूं ही जारी रहता है.