उदयपुर. मंगलवार सुबह से ही तेज गर्मी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है. सुबह से 12 बजे तक ही उदयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन इस भीषण गर्मी के दौर में भी उदयपुर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर तैनात है.
लेक सिटी उदयपुर में दिनों-दिन गर्मी अपना प्रचंड रूप धारण करती जा रही है. उदयपुर में मंगलवार को अलसुबह से सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते उदयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन इस तपती धूप में भी उदयपुर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर आम लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं.
शहर के सभी चौराहों पर उदयपुर पुलिस फ्रंटलाइन वर्कर की तरह काम कर आम लोगों को संक्रमित होने से बचाती नजर आ रही है. बता दें कि राज्य सरकार से मिली कुछ रियायतओं के बाद अब उदयपुर के कई थाना इलाकों में कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है, जिसके चलते शहर की सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में आम आदमी को गाइड करने के लिए पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर तैनात है.
यह भी पढ़ें- बड़ा फैसला: गहलोत सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में छूट का दायरा और बढ़ाया, जानिए किन प्रतिबंधों से हटी रोक
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.