उदयपुर. सवीना थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा. पुलिस ने इन सभी को डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथों हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों पर पूर्व में भी कई गंभीर मुकदमे चल रहे थे. जबकि इस गिरोह का सरगना पैरोल से फरार होकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था.
बता दें कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए इन सभी आरोपियों से चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदातों का भी खुलासा हुआ है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड प्रहलाद मीणा है जो हत्या के मामले में सजा काट रहा था, लेकिन पैरोल से छूटने के बाद फरार हो गया था.
पढ़ेंः एनजीओ की मदद से उदयपुर में बनेंगे बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान
प्रहलाद मीणा लूट के 3 मामलों में भी वांछित अपराधी है. गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा मामले लंबित हैं. जिसे लेकर उदयपुर पुलिस पूछताछ में जुट गई है. शुरुआती जांच में पिछले 2 महीने में शहर में हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा हुआ है तो वहीं चार वाहन चोरी की घटनाओं को भी आरोपियों ने स्वीकार किया है.
वहीं, पुलिस आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, कारतूस, तलवार, चाकू, लठ और मिर्ची पाउडर बरामद किया है. वहीं, दूसरी ओर चैन स्नैचिंग से जुड़े मामलों में भी अब रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं.