उदयपुर. लॉकडाउन के बाद बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान उदयपुर के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर से अपनी शिकायत की. उदयपुर के वाशिंदों का कहना था कि बिल जमा करा देने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से पुरानी राशि को ढूंढ कर नया बिल भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि उन्हें पुराने बिल की कॉपी भी दिखा दी बावजूद इसके जनता को कोई राहत नहीं दी जा रही है. ऐसे में परेशान होकर अब उदयपुर के बाशिंदों ने सोमवार को कलेक्टर से गुहार लगाई है.
उदयपुर में बिजली विभाग की लापरवाही अब आम बात हो गई है. शहर में बिजली विभाग के खिलाफ अब लोगों में भारी आक्रोश है और इसी आक्रोश से परेशान उदयपुर के वाशिंदों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- कोटा: सांगोद में बिजली समस्या को लेकर किसानों का विद्युत निगम कार्यालय पर धरना
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में बिजली के बिल जमा करा देने के बावजूद बकाया राशि सामने आने से लोग काफी आक्रोशित थे. ऐसे में सोमवार को उदयपुर के ब्रम्हपुरी और अमल का कांटा निवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और बिजली विभाग की उदासीनता से जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया और न्याय की मांग की.
दरअसल, लॉकडाउन के बाद बिजली विभाग की ओर से दिए जा रहे बिलों में गलतियां देखी जा रही थी, जिसमें कई लोगों के बिल दो से तीन गुना बढ़ा कर आ रहे हैं. वहीं कई बिलों के भुगतान के बाद भी उसमें राशि जोड़कर नया बिल मिल रहा है, ऐसे में परेशान जनता ने अब इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर के कलेक्टर चेतन देवड़ा से की है.