उदयपुर. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के बावजूद रविवार को फतेह सागर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. बता दें कि फतेह सागर के छलक ने के बाद हजारों की संख्या में लोग रविवार को उदयपुर की फतेह सागर की पाल पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल सेल्फी लेते नजर आए.
लेक सिटी उदयपुर में फतेह सागर के छलक ने के बाद शासन प्रशासन के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई उदयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाते हुए फतेह सागर की पाल पर उदयपुर के हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. यहां पर लोग बिना मास्क के सेल्फी लेते नजर आए.
वहीं, फतेह सागर की पाल पर मानो मेला लग गया हो. इस दौरान शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा आम जनता को हटाने की कोशिश करता नहीं दिखाई दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उदयपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार पार कर गया है. बावजूद इसके उदयपुर की जनता को कोरोना वायरस को भूल फतेह सागर की पाल पर पिकनिक मनाते नजर आ रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि शासन प्रशासन आम जनता की इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है.
पढ़ें- उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, तापमान में आई 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से फतेह सागर की पाल छलकने का लाइव वीडियो यूआईटी की साइट पर उपलब्ध है और जनता घर बैठ भी फतेह सागर की पाल का नजारा देख सकती है. बावजूद इसके हजारों की संख्या में लोग रविवार को फतेह सागर की पाल पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.