उदयपुर. लेक सिटी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी सौरभ गर्ग को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पटवारी ने सीसारमा इलाके में कृषि भूमि पर निर्माण कार्य रुकवा दिया था. इसी कार्य को दोबारा शुरू करने की एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक, परिवादी ने बताया पटवार मंडल सीसारमा में स्थित कृषि भूखंड पर निर्माणाधीन मकान का काम रुकवाते हुए डरा-धमकाकर फिर से मकान का काम शुरू करवाने के बदले में स्वयं और उच्चाधिकारियों के नाम पर पहले ही 2 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था. वहीं शेष 75 हजार रुपए रिश्वत पटवार मंडल सीसारमा पर लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार
बता दें, पूरे मामले की एसीबी जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल, एसीबी टीम इस पूरे मामले में अन्य अधिकारियों की मिलीभगत और आरोपी पटवारी के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.