ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती : उदयपुर में बनाई गई डेढ़ लाख मोतियों की पेंटिंग - डेढ़ लाख मोतियों की पेंटिंग

उदयपुर की एक महिला चित्रकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर एक विशेष पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग डेढ़ लाख मोतियों से बनाई गई है, जिसमें गांधी की सादगी और अहिंसा की झलक को दिखाया गया है.

udaipur news, राजस्थान की खबर
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:36 PM IST

उदयपुर. इस पेंटिंग को बनाने वाली चित्रकार का मानना है कि महात्मा गांधी शांति और सादगी के परिचायक थे. ऐसे में उनकी 150वीं जयंती के मौके पर डेढ़ लाख मोतियों से उनके इस चित्र को बनाया गया है. बता दें कि चित्रकार कंचन राठौड़ ने अपनी अनूठी चित्रकला के जरिए उन्हें याद किया है.

उदयपुर में डेढ़ लाख मोतियों से बनाई पेंटिंग

उदयपुर की चित्रकार कंचन राठौड़ का मानना है कि सादगी और अहिंसा का संदेश देने वाले विश्व की ऐसी हस्ती के जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने भी कुछ अलग करने का सोचा था. इसलिए उनके मन में इस विशेष पेंटिंग का ख्याल आया.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में बेखौफ बदमाश...आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े 15 लाख

कंचन को यह पेंटिंग बनाने में पांच दिनों का वक्त लगा है. बता दें कि कंचन इससे पहले भी कई तरह की अनोखी पेंटिंग्स बना चुकी हैं. ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर कुछ अलग करने की कंचन की इस सोच ने इस अनोखी पेंटिंग को बनाया है.

उदयपुर. इस पेंटिंग को बनाने वाली चित्रकार का मानना है कि महात्मा गांधी शांति और सादगी के परिचायक थे. ऐसे में उनकी 150वीं जयंती के मौके पर डेढ़ लाख मोतियों से उनके इस चित्र को बनाया गया है. बता दें कि चित्रकार कंचन राठौड़ ने अपनी अनूठी चित्रकला के जरिए उन्हें याद किया है.

उदयपुर में डेढ़ लाख मोतियों से बनाई पेंटिंग

उदयपुर की चित्रकार कंचन राठौड़ का मानना है कि सादगी और अहिंसा का संदेश देने वाले विश्व की ऐसी हस्ती के जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने भी कुछ अलग करने का सोचा था. इसलिए उनके मन में इस विशेष पेंटिंग का ख्याल आया.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में बेखौफ बदमाश...आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े 15 लाख

कंचन को यह पेंटिंग बनाने में पांच दिनों का वक्त लगा है. बता दें कि कंचन इससे पहले भी कई तरह की अनोखी पेंटिंग्स बना चुकी हैं. ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर कुछ अलग करने की कंचन की इस सोच ने इस अनोखी पेंटिंग को बनाया है.

Intro:उदयपुर की एक महिला चित्रकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एक विशेष पेंटिंग बनाई है यह पेंटिंग डेढ़ लाख मोतियों से बनाई गई है जिसमें महात्मा गांधी की सादगी और अहिंसा की झलक को दिखाया गया है किसानों की पेंटिंग को बनाने वाली चित्रकार का मानना है कि महात्मा गांधी शांति और सादगी के परिचायक थे ऐसे में उनकी डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर डेढ़ लाख मोती से उनके इस चित्र को बनाया गया हैBody:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के मौके पर इस बार उदयपुर में भी एक चित्रकार ने अपनी अनूठी चित्रकला के जरिए उन्हें याद किया है चित्रकार कंचन राठौड़ ने डेढ़ लाखो मोतियों से बापू की एक विशेष पेंटिंग बनाई है उदयपुर की चित्रकार कंचन राठौड़ का मानना है सादगी और अहिंसा का संदेश देने वाले विश्व की ऐसी हस्ती के जन्मदिवस मौके पर उन्होंने भी कुछ अलग करने का सोचा था, तभी उनके मन में इस विशेष पेंटिंग का ख्याल आया कंचन को इस एकलरिक और मोतियों की पेंटिंग बनाने 5 दिनों का वक्त लगा है
Conclusion:आपको बता दें कि कंचन इससे पहले भी कई तरह की अनोखी पेंटिंग्स बना चुकी है ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वी जयंती के मौके पर कुछ अलग करने की कंचन की इस सोच ने इस अनोखी पेंटिंग को जन्म दिया है

बाईट - कंचन राठौड़, चित्रकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.