उदयपुर. शहर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू होने के साथ ही मौसमी बिमारियों के मरीज भी अब बढ़ने लगे है. एमबी अस्पताल सहित अन्य चिकित्सालयों में मौसमी बिमारियों के मरीजों की तादाद में अचानक इजाफा हुआ है.
एमबी अस्पताल में हर रोज उल्टी, दस्त और सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं. मौसमी बिमारियों के उपचार के लिए एमबी अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों की टीम तैनात की है, साथ ही सेटेलाइट और जिले के अन्य अस्पतालों को भी मौसमी बिमारियों के आने वाले मरीजों के लिए उपचार की बेहतर व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में पूरे संभाग के मरीज आते हैं. ऐसे में मौसमी बीमारियों के चलते आउटडोर में अब प्रतिदिन 3 से 4000 मरीज पहुंच रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में अस्पताल के आउटडोर में जहां मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है.
पढ़ेंः Special: पहले लॉकडाउन और अब देव सो जाने के चलते बैंड व्यवसायियों का काम ठप
वहीं इस साल कोरोना वायरस के चलते हर साल के मुकाबले मरीजों की संख्या थोड़ी कम बताई जा रही है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते लोग अस्पताल आने से कतरा रहे हैं.