उदयपुर. शहर के नजदीक बेड़वास इलाके में तलवारबाजी करने आए युवकों को टैंकर ने चपेट में ले लिया. वहीं, घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने जब युवकों को रोड से किनारे लाया तो उनके पास एक तलवार और एक पाइप मिला. उससे यह पता चला कि वह तलवारबाजी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही टैंकर की चपेट में आ गए.
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बेड़वास में अलख नयन हॉस्पिटल के पास स्कूटी सवार तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया. इन युवकों के पास तलवार थी और क्षेत्रवासियों ने बताया कि ये जमीन विवाद में भूर सिंह नाम के व्यक्ति पर हमला करने आए थे. बेड़वास में स्कूटी स्लिप होने से तीनों लड़के सड़क पर गिर पड़े. इनमें दो युवक तो मौके से फरार हो गए, लेकिन एक युवक जख्मी होने से पकड़ में आ गया और उसके पास रखी तलवार भी पास में पड़ी मिली.
पढ़ें : विकास और स्थिर सरकार के लिए बसपा विधायकों ने कांग्रेस को चुना : सीएम गहलोत
सूत्रों की मानें तो यह तीनों युवक जमीनी विवाद को लेकर भूर सिंह पर हमला करना चाह रहे थे. बता दे कि पुलिस ने घायल युवक को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने दो फरार युवकों की तलाश भी शुरू कर दी है.