उदयपुर. शहर के सवीना थाना इलाके में महिला की लाश मिलने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या उसी निर्माणाधीन इमारत में रहने वाले एक युवक ने की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
सवीना थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में महिला की लाश मिलने के बाद सवीना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया. दरअसल, उसी निर्माणाधीन मकान में महिला के साथ रहने वाला युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इस पूरी लड़ाई में महिला की जान चली गई. ऐसे में उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अब पुलिस अग्रिम अनुसंधान कर रही है. ऐसे में युवक के साथ अन्य लोगों के भी शामिल होने का खुलासा हो सकता है.
पढ़ें- उदयपुर में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, रविवार को 56 नए संक्रमित आए सामने
बता दें कि उदयपुर का गोकुल विलेज जो कि सवीना थाना इलाके में आता है. वहां पर निर्माणाधीन इमारत में एक महिला की लाश मिलने से रविवार देर रात सनसनी फैल गई थी. इस मामले में उदयपुर पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.