उदयपुर. जिले की कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा बुधवार को उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही उदयपुर शहर कांग्रेस को हार का जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद से ही उदयपुर के कांग्रेसी नेताओं में मेघवाल को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.
बता दें कि उदयपुर कांग्रेस के कई सोशल मीडिया ग्रुप में जिनमें पार्टी के पार्षद और पदाधिकारी अब खुलकर प्रभारी मंत्री मेघवाल की खिलाफत कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि, मेघवाल को मानसिक बीमार तक बता रहे हैं.
उदयपुर शहर के कांग्रेसी नेताओं की एक व्हाट्सएप ग्रुप में वार्ड 2 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी रहे महेंद्र पूर्बिया ने जहां मेघवाल के बयान काे सरासर गलत बताया. वहीं, वार्ड 10 से पार्षद बने गिरीश भारती ने कहा कि 'वो हमारे जिलाध्यक्ष काे बीमार कह रहे हैं, वास्तव में वे मानसिक बीमार हैं'
पढ़ें- गहलोत सरकार को चुभता भगवा रंग, हाथ धोकर पीछे पड़ी है : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी
वहीं, इस पूरे मामले पर कुछ कांग्रेसी नेताओं ने हार का ठीकरा प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के माथे पर ही मढ़ दिया है. उदयपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता विनोद जैन का कहना है कि प्रभारी मंत्री खुद टिकट बांटने के बाद उदयपुर से गायब हो गए और अब जब पार्टी को हार मिली तो सारा जिम्मा उदयपुर कांग्रेस पर थोप रहे हैं.
जैन यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि मेघवाल चुनाव के वक्त कहां व्यस्त थे इसका भी मेरे पास सबूत है, ऐसे में उन्हें हमारे जिला अध्यक्ष के खिलाफ ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी.