उदयपुर. 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आम लोग वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाएंगे. इसी के चलते उदयपुर के मूंदड़ा परिवार ने भी भगवान राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करते हुए एक चांदी की ईंट भेंट की है.
1 किलो वजन की इस ईंट को मूंदड़ा परिवार के सदस्यों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सौंपा है, जो अब इसे राम मंदिर निर्माण में लगने वाली आधारशिला में लगाएंगे. मूंदड़ा परिवार की सदस्य ने बताया कि भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए.
ऐसा हमारा पूरा परिवार बरसों से चाहता था और आज जब हमारे परिवार की यह इच्छा पूरी हो रही है, तब कोरोना वायरस संक्रमण के चलते वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में भगवान के भव्य मंदिर के लिए अपनी ओर से एक छोटी सी भेंट कर रहे हैं. जिससे भगवान राम का मंदिर भव्य और सुंदर बने.
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर भी एक चांदी की ईंट काफी वायरल हो रही थी. जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा गया था. वहीं अब उदयपुर के मूंदड़ा परिवार में भी राम मंदिर निर्माण में चांदी की ईंट भेंटकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई है.