उदयपुर. शहर में सोमवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. समीक्षा बैठक में पहुंचे अधिकारियों को विश्नोई ने जमकर लताड़ लगाई.
विश्नोई ने कहा कि मैंने आज उदयपुर के वन विभाग क्षेत्र के और उद्यानों का निरीक्षण किया है. इस दौरान कई खामियां भी मुझे दिखाई दी. जिनका मैंने समय पर ही निस्तारण करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. इसी के साथ उदयपुर के आदिवासी अंचल के जल जमीन जंगल आंदोलन कर रहे आदिवासियों को सहूलियत मुहैया कराने पर भी आज चर्चा की गई.
इसके तहत अब जो लोग लंबे समय से 1 क्षेत्र में रह रहे हैं. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. इसको लेकर योजना बनाई जा रही है. इस दौरान मंत्री विश्नोई ने वन विभाग के उन रेंजर्स को लताड़ लगाई. जो अपने क्षेत्र में पौधरोपण का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए है. साथ ही 1 क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को रोकने में नाकामयाब हुए हैं.
वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ उदयपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन को भी अधिकारियों को समझाया.