उदयपुर. जिले के सुखेर थाना इलाके मे गुरुवार को खान विभाग की टीम पर खनन माफिया की ओर से हमला (attack on mines department team) करने का मामला सामने आया है. दरअसल खान विभाग की टीम को सूचना मिली की गांव में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है.
सुखेर थाना क्षेत्र के जालो का गुड़ा स्थित गांव में चल रहे अवैध खनन की सूचना पर अधिकारी के साथ खान विभाग टीम कार्रवाई के लिए पहुंची जहां खनन माफिया ने टीम से हाथापाई करते हुए सुरक्षा जवान की बंदूक पकड़ ली. टीम के एक सदस्य का मोबाइल भी छीन लिया. दबंगों से घिरता देख टीम के सदस्य जान बचाकर भाग निकले.
विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर अवैध खनन को रोकने जब टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर से खनन कार्य किया जा रहा था. टीम को देख दोनों चालक भाग गए. बाद में जब टीम जब जेसीबी और ट्रैक्टर को लेकर मौके से निकली तो बीच रास्ते में ही गांव के कुछ लोगों ने सड़क पर पत्थर लागकर रास्ता रोक लिया और टीम के साथ के हाथापाई शुरू कर दी.
इसके साथ ही दबंगों ने टीम के जवानों से राइफल भी छीन ली. इसके बाद खान विभाग की टीम जैसे तैसे अपनी जान बचाकर सुखेर थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. फिलहाल इस मामले को लेकर आला अधिकारी जांच कर रहे हैं.