उदयपुर. जिले में शुक्रवार को लकड़ी और हैंडीक्राफ्ट के गोदाम में अचानक आग लग गई (Massive fire in wood and handicraft warehouse). देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार शहर के 'गुप्तेश्वरजी' रोड की घटना बताई जा रही है.
गोदाम में लकड़ी का फर्नीचर होने से आग लगातार बढ़ती रही.आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गोदाम में लाखों रूपए का फर्नीचर और केमिकल जलकर राख हो गया.
पढ़ें:कोटा में माल गोदाम में आग : बिस्किट, शैंपू और साबुन के गोदाम में भीषण आग..लाखों का माल खाक
जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वरजी रोड पर ड्रीम रिसोर्ट के सामने मोहसिन खान का यह फर्नीचर गोदाम था. इसमें कई तरह के लकड़ी के फर्नीचर का सामान भरा हुआ था. आग लगने की सूचना पर नगर निगम की 5 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ. लेकिन प्राथमिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.