ETV Bharat / city

LOCKDOWN: उदयपुर प्रशासन ने बनवाए 4 शेल्टर होम, अन्य राज्यों के करीब 834 लोगों को आसरा

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:31 PM IST

उदयपुर में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के लगभग 834 लोग फिलहाल जिला प्रशासन की देखरेख में रह रहे हैं, उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा 4 शेल्टर होम का निर्माण करवाया गया है. जिनमें, बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चों को आसरा दिया गया है.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
834 लोगों की देखरेख कर रहा उदयपुर जिला प्रशासन

उदयपुर. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों के रहने वाले मजदूर जो घर आ रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए और बीच राह में ही अटक गए. ऐसे ही 834 लोगों को उदयपुर जिला प्रशासन ने भी आसरा दे रखा हैं.

बता दें कि उदयपुर में 4 स्थानों पर शेल्टर होम का निर्माण करवाया गया है. इन शेल्टर होम में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत देश के कई राज्यों के निवासी रह रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

834 लोगों की देखरेख कर रहा उदयपुर जिला प्रशासन

इन सभी को लॉकडाउन के नियमों के तहत सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. खासतौर पर महिलाओं और छोटे बच्चों के मनोरंजन से लेकर उनके भोजन तक के लिए विशेष तैयारियां की गई है.

पढ़ें- प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते लॉकडाउन लागू हो गया. इसके बाद बड़ी संख्या में शरणार्थियों को उदयपुर में ठहराया गया. इन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है.

उदयपुर. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों के रहने वाले मजदूर जो घर आ रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए और बीच राह में ही अटक गए. ऐसे ही 834 लोगों को उदयपुर जिला प्रशासन ने भी आसरा दे रखा हैं.

बता दें कि उदयपुर में 4 स्थानों पर शेल्टर होम का निर्माण करवाया गया है. इन शेल्टर होम में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत देश के कई राज्यों के निवासी रह रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

834 लोगों की देखरेख कर रहा उदयपुर जिला प्रशासन

इन सभी को लॉकडाउन के नियमों के तहत सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. खासतौर पर महिलाओं और छोटे बच्चों के मनोरंजन से लेकर उनके भोजन तक के लिए विशेष तैयारियां की गई है.

पढ़ें- प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते लॉकडाउन लागू हो गया. इसके बाद बड़ी संख्या में शरणार्थियों को उदयपुर में ठहराया गया. इन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.