उदयपुर. केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले का भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने स्वागत किया है. माहेश्वरी ने मंगलवार को उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही ले सकती थी.
भाजपा विधायक माहेश्वरी ने कहा कि इस देश में लंबे समय से 'एक देश, दो कानून, दो संविधान' और दो झंडे थे, जिसे अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खत्म कर दिया. यह निर्णय देशवासियों के लिए उसी तरह है जब 1947 में देश को आजादी मिली, लेकिन संपूर्ण आजादी भाजपा सरकार के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को मिली. वहीं इस दौरान माहेश्वरी ने कुछ कांग्रेसी नेताओं पर निशाना भी साधा और कुछ नेताओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस फैसले पर पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस दो धड़े में बढ़ती दिखाई दे रही है.
पढ़ें: 370 को हटाना राष्ट्रहित का फैसलाः भंवर लाल शर्मा
जहां कुछ नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं तो वहीं हमारे साथ राजस्थान के कुछ कांग्रेसी विधायक इस फैसले के समर्थन में बयान दे रहे हैं. क्योंकि राजनीतिक दलों से ऊपर देश होता है. आपको बता दें कि हाल ही में आर्टिकल 370 हटाने के साथ ही केंद्र सरकार के फैसले को लेकर राजस्थान के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने खुलकर इस फैसले का समर्थन किया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के आला नेता इस फैसले के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा में खुलकर विरोध कर रहे हैं. इसी पर चुटकी लेते हुए किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया.