ETV Bharat / state

जीपीएफ कटौती दिसंबर से करने की मांग पर अड़े कर्मचारी, रात को विद्युत भवन में डाला डेरा - GPF DEDUCTION DEMAND

प्रशासन और आंदोलनकारी कर्मचारियों के बीच नहीं बनी सहमति, अब सोमवार को एसीएस की मौजूदगी में होगी वार्ता.

ETV BHARAT JAIPUR
रात को विद्युत भवन में डाला डेरा (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 10:57 PM IST

जयपुर : बिजली कंपनियों में निजीकरण को बंद करने और ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत जीपीएफ कटौती शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों बिजली कर्मचारियों ने विद्युत भवन पर प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया. ऊर्जा विभाग के एसीएस ने जीपीएफ कटौती जल्द लागू करने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर भी कर्मचारी लिखित में देने की मांग पर अड़ गए.

दिसंबर से जीपीएफ कटौती लागू करने की बात लिखित में देने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी और बिजली कर्मचारी विद्युत भवन में निदेशक (फाइनेंस) के ऑफिस में डट गए. लंबी बहस के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला, तो कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद इस मुद्दे पर सोमवार को एसीएस (ऊर्जा) की मौजूदगी में समझौता वार्ता होगी. सोमवार को समझौता वार्ता की बात तय होने पर कर्मचारी विद्युत भवन से हटे.

इसे भी पढ़ें - नई सरकार में ओल्ड पेंशन स्कीम पर संकट ! सरकार की खामोशी से कर्मचारी आशंकित

संयुक्त संघर्ष समिति के प्रवक्ता यतेंद्र कुमार ने बताया कि एसीएस (ऊर्जा) ने दिसंबर से जीपीएफ कटौती को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया था. इसके बाद कर्मचारी निदेशक (फाइनेंस) के दफ्तर पहुंचे और एसीएस (ऊर्जा) के साथ हुई वार्ता के आधार पर दिसंबर से जीपीएफ कटौती करने की बात लिखित में देने को कहा. हालांकि, इस पर बात नहीं बनी. लंबी जद्दोजहद के बाद अब सोमवार को एक बार फिर समझौता वार्ता होने पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि अब कर्मचारियों और बिजली प्रबंधन के बीच एसीएस (ऊर्जा) की मौजूदगी में वार्ता होगी.

जयपुर : बिजली कंपनियों में निजीकरण को बंद करने और ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत जीपीएफ कटौती शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों बिजली कर्मचारियों ने विद्युत भवन पर प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया. ऊर्जा विभाग के एसीएस ने जीपीएफ कटौती जल्द लागू करने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर भी कर्मचारी लिखित में देने की मांग पर अड़ गए.

दिसंबर से जीपीएफ कटौती लागू करने की बात लिखित में देने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी और बिजली कर्मचारी विद्युत भवन में निदेशक (फाइनेंस) के ऑफिस में डट गए. लंबी बहस के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला, तो कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद इस मुद्दे पर सोमवार को एसीएस (ऊर्जा) की मौजूदगी में समझौता वार्ता होगी. सोमवार को समझौता वार्ता की बात तय होने पर कर्मचारी विद्युत भवन से हटे.

इसे भी पढ़ें - नई सरकार में ओल्ड पेंशन स्कीम पर संकट ! सरकार की खामोशी से कर्मचारी आशंकित

संयुक्त संघर्ष समिति के प्रवक्ता यतेंद्र कुमार ने बताया कि एसीएस (ऊर्जा) ने दिसंबर से जीपीएफ कटौती को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया था. इसके बाद कर्मचारी निदेशक (फाइनेंस) के दफ्तर पहुंचे और एसीएस (ऊर्जा) के साथ हुई वार्ता के आधार पर दिसंबर से जीपीएफ कटौती करने की बात लिखित में देने को कहा. हालांकि, इस पर बात नहीं बनी. लंबी जद्दोजहद के बाद अब सोमवार को एक बार फिर समझौता वार्ता होने पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि अब कर्मचारियों और बिजली प्रबंधन के बीच एसीएस (ऊर्जा) की मौजूदगी में वार्ता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.