जैसलमेर: 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 दिसम्बर को जैसलमेर में आयोजित होगी. इससे पहले 20 दिसम्बर को जैसलमेर के एक होटल में बजट से पूर्व प्री-बजट बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के बाद राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्री-बजट बैठक में टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार करवाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन में केंद्र सरकार की सभी स्कीम्स में केंद्र सरकार की तरफ से जितना सहयोग मिल सके, इसको लेकर हमने प्रस्ताव दिए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्री-बजट बैठक में शामिल हुए सभी लोगों ने भी अपने-अपने प्रदेश के प्रस्ताव व मांगे रखी हैं. अब सभी को उम्मीद है कि सभी के प्रस्ताव और सुझावों को आने वाले बजट में शामिल किया जाएगा. राजस्थान के टूरिज्म को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को टूरिज्म के क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं में प्रपोजल भेजे गए हैं तथा कई को स्वीकृति भी मिल चुकी है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म को विकसित करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का भी राजस्थान से विशेष लगाव है. इसलिए हर क्षेत्र में राजस्थान को बहुत कुछ दिया गया है. वहीं इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जैसलमेर से भारत-पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर को भी टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने की बात कही.
वहीं बैठक के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्री-बजट मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि इस आने वाले बजट में जितनी निधि हर एक स्टेट के लिए दी गई है, यह उम्मीद से काफी अच्छा है. गोवा के लिए हमने एक्सट्रा फंड की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक जितना नीधि गोवा को मिली, उन सब में सबसे अच्छा बजट इस बार गोवा को मिला है.
वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने कहा कि इस बैठक में हमने कई सुझाव रखे हैं. तीसरे टर्म की हरियाणा की सरकार की तीन गुणा तेजी से प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता है. इसको लेकर हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए कई बहुमूल्य सुझाव इस बैठक में रखे गए हैं ताकि प्रदेश के विकास के लिए बजट की व्यवस्था हो सके. वहीं अरुणांचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मेन ने कहा कि इस बैठक में हमने अपने-अपने प्रदेश की समस्याओं को रखा है तथा हमें आश्वासन मिला है कि स्टेट की जो जो समस्याएं हैं, उनके जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
वहीं पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के नाते अन्य प्रदेशों की तर्ज पर पंजाब को भी विशेष इंड्रस्टीयल पैकेज पंजाब को देने की मांग की है. पंजाब के कई बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट के लिए इंडस्ट्रीज पैकेज की मांग की है. साथ ही सीमा पार से होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी 1000 करोड़ के पैकेज की मांग की है. ताकि वहां पर अच्छा इंसफाकटकचर तैयार किया जा सके, जिसकी मदद से इस प्रकार की गतिविधियों को रोका जा सके.
बता दें कि 55वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जैसलमेर पहुंची हैं. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर निर्मला सीतारमण का स्वागत किया. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री का एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी सुधीर चौधरी ने अगवानी की.