अलवर: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को अलवर के नंगली सर्किल पर प्रदर्शन कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की पूरे देश में निंदा हो रही है. उन्होंने देश के गृहमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की. साथ ही सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी से केंद्रीय गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने राजनीति को इतना नीचे गिरा दिया है कि आज धक्का-मुक्की के मामले को सामने लाकर देश की जनता का ध्यान इस मुद्दे से हटाना चाहती है. वहीं प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा है. जिन्होंने देश के गरीब, पिछड़े, दलित, महिला एवं शोषित वर्ग को आगे लाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा के नेताओं को इसका हिसाब चुकाना पड़ेगा.
टीकाराम जूली ने कहा कि जिस व्यक्तित्व की भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में सिंबल ऑफ नॉलेज के रूप में पूजा की जाती है. उनके बारे में देश के गृहमंत्री की ओर से इस प्रकार की टिप्पणी करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का नाम फैशन है, तो यह है फैशन हम जिएंगे जब तक बार-बार करेंगे. इस मौके पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.