ETV Bharat / city

किरण माहेश्वरी के पार्थिव शरीर को लाया गया उनके निवास स्थान पर, श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोग - Lok Sabha Speaker Om Birla

मंगलवार को पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का पार्थिव शरीर अंबा माता स्थित उनके निवास पर लाया गया है. इसके साथ उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए बाहर रखा गया है. साथ ही राजसमंद विधायक को श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य नेता शामिल होंगे.

rajsamand news, rajasthan news, राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज
किरण माहेश्वरी का पार्थिक शरीर लाया गया उनके घर
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:54 AM IST

उदयपुर. प्रदेश की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंबा माता स्थित उनके निवास पर लाया गया है. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थियों के लिए बाहर रखा गया है.

साथ ही उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य नेता शामिल होंगे. वहीं, माहेश्वरी का अंतिम संस्कार पूरी प्रक्रिया कोविड-19 के तहत की जा रही है. जिसमें परिवार के सदस्य महामारी को देखते हुए पीपीई किट पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इस दौरान राजसमंद से भी भाजपा कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके अलावा प्रदेश के कई आला मंत्री के पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है. माहेश्वरी के निधन पर परिवार और आम कार्यकर्ताओं का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, कुछ देर बाद किरण माहेश्वरी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनकी आवास से रानी रोड मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान किया जाएगा.

पढ़ें: पंचायती राज चुनाव-2020: तीसरे चरण में झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान के दौरान दिखा उत्साह

देश-प्रदेश में स्थानीय नेताओं और भाजपा पदाधिकारियों ने किरण माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया है. भाजपा के कद्दावर नेता किरण माहेश्वरी को पिछले दिनों कोविड-19 होने की वजह से उनका मेदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था लेकिन रविवार देर रात उनका निधन हो गया.

उदयपुर. प्रदेश की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंबा माता स्थित उनके निवास पर लाया गया है. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थियों के लिए बाहर रखा गया है.

साथ ही उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य नेता शामिल होंगे. वहीं, माहेश्वरी का अंतिम संस्कार पूरी प्रक्रिया कोविड-19 के तहत की जा रही है. जिसमें परिवार के सदस्य महामारी को देखते हुए पीपीई किट पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इस दौरान राजसमंद से भी भाजपा कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके अलावा प्रदेश के कई आला मंत्री के पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है. माहेश्वरी के निधन पर परिवार और आम कार्यकर्ताओं का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, कुछ देर बाद किरण माहेश्वरी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनकी आवास से रानी रोड मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान किया जाएगा.

पढ़ें: पंचायती राज चुनाव-2020: तीसरे चरण में झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान के दौरान दिखा उत्साह

देश-प्रदेश में स्थानीय नेताओं और भाजपा पदाधिकारियों ने किरण माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया है. भाजपा के कद्दावर नेता किरण माहेश्वरी को पिछले दिनों कोविड-19 होने की वजह से उनका मेदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था लेकिन रविवार देर रात उनका निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.