उदयपुर. दिल्ली के जेएनयू में नकाबपोश गुंडों के द्वारा छात्रों और शिक्षकों के ऊपर किए गए हमले के विरोध में गुरुवार को उदयपुर में कई संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और नकाबपोश गुंडों के खिलाफ जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
मामले में प्रदर्शन करने वाले लोगों ने पुलिस पर भी सवाल उठाया कि अब तक पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम क्यों रही है. वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए जिला कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
बता दें कि हाल ही में जेएनयू में छात्रों के साथ हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद बॉलीवुड की कलाकार दीपिका पादुकोण भी विरोध में उतरी थीं. ऐसे में अब उदयपुर के युवाओं ने भी जेएनयू में छात्रों के साथ हुए घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है.