सलूम्बर (उदयपुर). जिले के झाडोल में श्री मल्लीनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में तप कल्याणक के अवसर पर आचार्य अनुभवसागर महाराज ने कहा कि पैसा और प्रसिद्धि किसी भी प्राणी को वास्तविक एवं स्थाई सुख नहीं दे सकते. यह तात्कालिक शांति तो देते हैं, किंतु पुनः हमारी अभिलाषाओं इच्छाओं को और बढ़ा देते हैं. एक ही पदार्थ भूख और प्यास लगने पर बहुत अच्छा लगता है, वहीं पदार्थ भूख और प्यास की पूर्ति होने के उपरांत हमें जहर सा प्रतीत होने लगता है, इसलिए प्रश्न यह उठता है कि क्या पदार्थ सुख का कारण है? आचार्य कहते हैं नहीं. शरीर को जब तक जरूरत होती है तब तक यह पदार्थ सुख देते हैं किंतु शरीर की जरूरत पूरी होते ही वही मनोहर पदार्थ हमें जहर से प्रतीत होने लगते हैं.
विधिवत बने मल्लीकुमार राजकुमार से दिगम्बर मुनिराज-
प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि प्रातः प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन, विधानाचार्य कमलेश सिंघवी सलूम्बर के निर्देशन में जन्म कल्याणक पूजन हुई. इस अवसर पर घट यात्रा निकली जिसमें महिलाओं ने मंगल कलश धारण किए. घट यात्रा के नवनिर्मित मंदिर पर पहुंचने पर नवनिर्मित वेदीयों की शुद्धि की गई. 32 मुकुटबद्ध राजाओं द्वारा विभिन्न भेंट प्रदान की गयी. दोपहर में राजा कुंभ का दरबार लगा. राजकुमार मल्लीकुमार ने धन वैभव परिवार को त्याग कर वन गमन कर दीक्षा धारण करने का निर्णय ले लिया. माता-पिता का घर, परिवार धन, पैसा, वैभव, वैराग्य उनकों नहीं रोक पाया. लोकान्तिक देवों ने वैराग्य की अनुमोदना की. उसी समय पर वैराग्य को धारण कर जैनेश्वरी दीक्षा को स्वीकार किया और राजकुमार से दिगम्बर मुनिराज बन गए. मुनि दीक्षा संस्कार विधि आचार्य अनुभवसागर महाराज ने सम्पन्न कराई. मुनि मल्लिनाथ को कमंडल सुंदरलाल नेणचंद सकरावत ने,पिच्छीका सन्जय नाथूराम सेलावत परिवार ने भेंट की. केशलोंच झेलने के सौभाग्य अंकित वेणीचन्द धुरावत परिवार को मिला. वैराग्य के समय मल्लीकुमार की विदाई के पलों ने सारे वातावरण को अश्रुपूर्ण कर दिया और सभी ने भावविभोर होकर मल्लीकुमार को विदाई दी. माता पिता सहित कई श्रावक श्राविकाओं के वैराग्य दृश्य को देखकर आखों से आंसू छलक गए. शाम को श्रीजी ओर आचार्य श्री की आरती हुई. बुधवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में महामुनि राज की आहार चर्या होगी दोपहर में भगवान का समवशरण शरण लगेगा.
कार्यक्रम में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, सरस डेयरी अध्यक्ष डॉ गीता पटेल, सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, पूर्व उपप्रधान धुलचन्द वीरमोत जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, गिर्वा प्रधान तख्त सिंह, प्रमोद सामर ने पहुंचकर आचार्य ने अनुभवसागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया.