ETV Bharat / city

Kotra Jailer Hits Prisoner: कोटड़ा जेल के कैदी को जेलर ने लाठी डंडों से पीटा, पीड़ित बोला- मांगे थे 10 हजार - कोटड़ा उप कारागृह में जेलर ने पैसों के लिए पीटा

उदयपुर के आदिवासी बहुल कोटड़ा में जेलर पर कैदी ने लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटने का आरोप (Jailor Attacks Prisoner In Kotra) लगाया है. कैदी का ये भी कहना है कि भ्रष्ट अधिकारी उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की (Kotra Jailer Demands 10 Thousand) थी.

Kotra Jailer Hits Prisoner
कोटड़ा जेल के कैदी को जेलर ने लाठी डंडों से पीटा
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:41 AM IST

उदयपुर. जिले के आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा से बुधवार देर रात को एक जेल में जेलर कैदी को पीटने का मामला (Jailor Attacks Prisoner In Kotra) सामने आया. कोटडा में उप कारागृह कैदी ने जेलर पर रुपये की मांग पूरी न करने पर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया. मामला तब खुला जब वो रिहा हुआ और उसने अपने परिवार को शरीर पर बर्बरता के निशान दिखाए. इसके बाद परिवार वालों ने मामला दर्ज कराया.

दरअसल कोटड़ा उप कारागृह में कैदी किसी मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था. जेलर ने कैदी से 10 हजार रुपए मांगे (Kotra Jailer Demands 10 Thousand). नहीं दिया तो की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इससे कैदी के पूरे शरीर पर चोट के निशान और चलने फिरने में दिक्कत होने लगी. परिजनों ने पूछा तो उसने शरीर के जख्म और पूरी घटना का ब्योरा दिया.

पढ़ें-Attack for liquor: धौलपुर में शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, पति ने लाठी-डंडों से पीटा...मामला दर्ज

पैसों के लिए पिटाई: कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह ने प्रार्थी ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि 45 साल के मिरिया को बीते दिनों किसी मामले में न्यायालय में पेश किया था.जहां से उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया था. इस दौरान उसे उप कारागृह कोटड़ा में रखा गया. जेल में बंद कैदी मिरिया से जेलर धर्मवीर ने 10 हजार रुपये की मांग की तब मिरिया ने गरीबी का हवाला दे असमर्थता जता दी.

पैसे नहीं मिले तो पीट डाली: इस बात से नाराज जेलर धर्मवीर ने जेल प्रहरी के साथ मिलकर मिरिया पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए (Kotra Jailer Hits Prisoner). मिरिया के कंधे,कोहनी और पैर में चोट आई. बुधवार को जेल से रिहाई के बाद सब बातें साफ हुईं.तब परिजनों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोषी जेलर और जेल प्रहरी के खिलाफ पुलिस थाना कोटड़ा में मामला दर्ज कराया.

उदयपुर. जिले के आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा से बुधवार देर रात को एक जेल में जेलर कैदी को पीटने का मामला (Jailor Attacks Prisoner In Kotra) सामने आया. कोटडा में उप कारागृह कैदी ने जेलर पर रुपये की मांग पूरी न करने पर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया. मामला तब खुला जब वो रिहा हुआ और उसने अपने परिवार को शरीर पर बर्बरता के निशान दिखाए. इसके बाद परिवार वालों ने मामला दर्ज कराया.

दरअसल कोटड़ा उप कारागृह में कैदी किसी मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था. जेलर ने कैदी से 10 हजार रुपए मांगे (Kotra Jailer Demands 10 Thousand). नहीं दिया तो की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इससे कैदी के पूरे शरीर पर चोट के निशान और चलने फिरने में दिक्कत होने लगी. परिजनों ने पूछा तो उसने शरीर के जख्म और पूरी घटना का ब्योरा दिया.

पढ़ें-Attack for liquor: धौलपुर में शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, पति ने लाठी-डंडों से पीटा...मामला दर्ज

पैसों के लिए पिटाई: कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह ने प्रार्थी ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि 45 साल के मिरिया को बीते दिनों किसी मामले में न्यायालय में पेश किया था.जहां से उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया था. इस दौरान उसे उप कारागृह कोटड़ा में रखा गया. जेल में बंद कैदी मिरिया से जेलर धर्मवीर ने 10 हजार रुपये की मांग की तब मिरिया ने गरीबी का हवाला दे असमर्थता जता दी.

पैसे नहीं मिले तो पीट डाली: इस बात से नाराज जेलर धर्मवीर ने जेल प्रहरी के साथ मिलकर मिरिया पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए (Kotra Jailer Hits Prisoner). मिरिया के कंधे,कोहनी और पैर में चोट आई. बुधवार को जेल से रिहाई के बाद सब बातें साफ हुईं.तब परिजनों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोषी जेलर और जेल प्रहरी के खिलाफ पुलिस थाना कोटड़ा में मामला दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.