उदयपुर. जिले में वन विभाग कि ओर से तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया जिसमें विविध कार्यक्रम 24 जनवरी तक किया जाएगा. मुख्य वन संरक्षक आर.के.खेरवा ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 9 से 9.30 तक सज्जनगढ़ जैविक उद्यान के मुख्य द्वार पर उद्वघाटन और पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम के साथ पक्षियों पर आधारित फोटोग्राफी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. कार्यक्रम 10.15 से 12 तक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़े: मासिक बंदी के मामले में सवाई माधोपुर के आबकारी अधिकारी गिरफ्तार
इसके साथ ही 10 से 11 बजे तक ऑनलाइन पेन्टिंग प्रतियोगिता और 12.15 से 1.15 वन्यजीवन और प्रकृति पर आधारित ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगता का आयोजन होगा. इसी दिन अपराह्न 3 बजे से सायं 5.50 बजे तक ऑनलाइन नेचर लिटरेरी फेस्टिवल और कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. अगले दिन 23 जनवरी को सुबह से 6 शाम 6 बजे तक विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वांचिंग करवाई जाएगी और 24 जनवरी को सुबह 10 बजे फेस्टिवल का समापन समारोह ऑनलाइन होगा.