उदयपुर. लंबे समय बाद प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी मेघवाल के पास पहुंची. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि उदयपुर का प्रभारी मंत्री हूं इस नाते हर महीने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए यहां आता हूं.
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. इस वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं मेघवाल ने कहा कि कुछ लोग सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिनके उनके खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः उदयपुरः पति ने पत्नी की हत्या कर लगाया फांसी का फंदा, पुलिस जुटी जांच में
आपको बता दें कि मंत्री मेघवाल तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं. पहले दिन जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ जनसुनवाई की, तो वहीं बुधवार को मेघवाल अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद में एक बार फिर मेघवाल जनसुनवाई कर जयपुर के लिए रवाना होंगे.