उदयपुर. जिले के गोगुंदा क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से बायोडीजल और खेर लकड़ियों का भंडारण करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशानुसार अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसटी टीम और गोगुंदा थाना टीम की मुखबिर की सूचना पर गायत्री केसर के पीछे कड़िया गांव में पहुंची. यहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसको पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सादुल सिंह होना बताया.
व्यक्ति के कब्जे में छिली हुई खेर की गीली लकड़ियां मिली, जिन्हें तुलवाया गया तो कुल 4835 किलोग्राम होना पाया गया. वहीं पर कमरे के पीछे की तरफ जमीन के अंदर टैंक दबाया हुआ था. इसके ऊपर मोटर लगा रखी थी. व्यक्ति से पूछने पर बताया कि उक्त टैंक में बायोडीजल भरा हुआ. इस पर खाली ड्रम मंगवाए गए. ड्रमों में मोटर और पाइप की सहायता से भरने पर कुल 12 बायोडीजल के ड्रम भरे. एक ड्रम में कुल 220 लीटर बायोडीजल होता है. 12 ड्रम में कुल 2460 लीटर बायोडीजल होना पाया गया.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, छबड़ा में पटवारी 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इस पर उक्त व्यक्ति से अवैध खेर की गीली लकड़ी और बायोडीजल के बारे में पूछने पर बताया कि हरि सिंह दोनों मिलकर उक्त मिलावटी बायोडीजल को ईंधन के रूप में खुद ही वाहनों में भरने एवं अन्य वाहन वालों को बेचने के लिए स्टोर करते हैं. इस भंडारण और विक्रय बाबत कोई वैध कागजात नहीं होने से उक्त खेर की लकड़ियां और बायोडीजल को जब्त किया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है.