उदयपुर. आईसीआईसीआई आरसेटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. कलेक्टर ने संस्थान को कौशल विकास के विभिन्न आयामों और प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण में लगे विभिन्न संस्थान आपसी समन्वय के साथ ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास संवर्द्धन का कार्य करें.
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कार्यरत आईसीआईसीआई आरसेटी और संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के साथ उन्हें अवसर उपलब्ध कराने का कार्य भी करें. उन्होंने आरसेटी की ओर से इस वित्तीय वर्ष में दिए गए प्रशिक्षण, रोजगार में सहायता, क्रेडिट लिंकेज के बारे में विस्तार से समीक्षा की. आरसेटी के अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से वित्तीय वर्ष के क्रियाकलाप सामने रखे. इसमें संस्थान की ओर से जनवरी माह तक की गई प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी वितीय वर्ष के वार्षिक कार्य योजना को अध्यक्ष की अनुमति से सदन में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया.
पढ़ें- पटाखे बेचने और जलाने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की नई अधिसूचना
इस कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड कीर्ति रावत और आईसीआईसीआई आरसेटी संयोजक और संयुक्त निदेशक देवेन्द्र सिंह, अग्रणी बैंक प्रभारी संजय मेहता, नाबार्ड से शशि कमल शर्मा केवीके से प्रफ्फुल भटनागर, एमपीयूएटी से इन्द्रजीत माथुर, राजीविका से नरपत सिंह जेतावत, जिला उद्योग केन्द्र से छोगाराम मेघवाल मौजूद रहें. कार्यक्रम का संचालन प्रियंका भाटी ने किया.