ETV Bharat / city

बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पति ने बच्चों के सामने पत्नी को मारी 6 गोली, खुद की हाथ की नसें भी काटी

उदयपुर में पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी पर बेटी ने एक साल पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया था.

Udaipur news, Husband shot his wife
पति ने पत्नी को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 8:33 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार (husband murdered wife in Udaipur) दिया. उसके बाद खुद नशीला पदार्थ खाकर हाथ की नसें काटने का प्रयास किया. फिलहाल, हत्यारा पति अस्पताल में भर्ती है.

हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी बेटी के सामने ही पत्नी पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि पति ने पारिवारिक विवाद के कारण ये घातक कदम उठाया है.

पति ने पत्नी को मारी गोली

हत्या की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. ऐसे में टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. हत्या की सूचना मिलने के साथ ही लोगों में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः राखी की शॉपिंग कराने पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने की आत्महत्या

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शनिवार दोपहर को एक लड़की ने अभय कमांड पर सूचना दी कि उसके पिता ने उसके सामने ही मां की हत्या कर दी. ऐसे में लड़की ने डरकर खुद को कमरे में कैद कर लिया.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः राखी की शॉपिंग कराने पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने की आत्महत्या

सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन पर मौके पर पहुंची. मृतका सुनीता अस्पताल में नर्स का काम करती थी. प्रत्यक्षदर्शी बेटी के अनुसार उसके पिता ने फायर करके हत्या को अंजाम दिया. ऐसे में पहले यह लगा कि आरोपी इस पूरी घटना को अंजाम देकर भाग गया लेकिन पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली तो आरोपी घर में ही मिला.

मौके पर मिला सुसाइड नोट

आरोपी घर में ही बेहोश पड़ा हुआ मिला. आरोपी ने हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया. मौके से पुलिस को नशीले पदार्थ की गोली और खाली ग्लास पड़ी हुई मिली है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है.

बेटी ने पिता पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप

जानकारी के अनुसार 2020 में आरोपी की बेटी ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. ऐसे में पॉक्सो में प्रकरण दर्ज करके चालान पेश हुआ था. जिसके बाद हाई कोर्ट से आरोपी को बेल मिल गई थी. तब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी गया था. हालांकि, कुछ दिन पहले ही आरोपी की सुप्रीम कोर्ट में बेल याचिका खारिज कर दी थी. ऐसे में उसको सरेंडर करना था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

उदयपुर. लेक सिटी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार (husband murdered wife in Udaipur) दिया. उसके बाद खुद नशीला पदार्थ खाकर हाथ की नसें काटने का प्रयास किया. फिलहाल, हत्यारा पति अस्पताल में भर्ती है.

हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी बेटी के सामने ही पत्नी पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि पति ने पारिवारिक विवाद के कारण ये घातक कदम उठाया है.

पति ने पत्नी को मारी गोली

हत्या की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. ऐसे में टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. हत्या की सूचना मिलने के साथ ही लोगों में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः राखी की शॉपिंग कराने पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने की आत्महत्या

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शनिवार दोपहर को एक लड़की ने अभय कमांड पर सूचना दी कि उसके पिता ने उसके सामने ही मां की हत्या कर दी. ऐसे में लड़की ने डरकर खुद को कमरे में कैद कर लिया.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः राखी की शॉपिंग कराने पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने की आत्महत्या

सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन पर मौके पर पहुंची. मृतका सुनीता अस्पताल में नर्स का काम करती थी. प्रत्यक्षदर्शी बेटी के अनुसार उसके पिता ने फायर करके हत्या को अंजाम दिया. ऐसे में पहले यह लगा कि आरोपी इस पूरी घटना को अंजाम देकर भाग गया लेकिन पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली तो आरोपी घर में ही मिला.

मौके पर मिला सुसाइड नोट

आरोपी घर में ही बेहोश पड़ा हुआ मिला. आरोपी ने हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया. मौके से पुलिस को नशीले पदार्थ की गोली और खाली ग्लास पड़ी हुई मिली है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है.

बेटी ने पिता पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप

जानकारी के अनुसार 2020 में आरोपी की बेटी ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. ऐसे में पॉक्सो में प्रकरण दर्ज करके चालान पेश हुआ था. जिसके बाद हाई कोर्ट से आरोपी को बेल मिल गई थी. तब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी गया था. हालांकि, कुछ दिन पहले ही आरोपी की सुप्रीम कोर्ट में बेल याचिका खारिज कर दी थी. ऐसे में उसको सरेंडर करना था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.