उदयपुर. जिले के ऋषभदेव में बुधवार को पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद जमकर हंगामा हो गया. बता दें कि पंचायत चुनाव में हार का मुंह देखने पर विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों ने पोलिंग स्टेशन पर जमकर पथराव किया और उसके बाद वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पुलिस ने हालात पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार जिले के ऋषभदेव कस्बे के स्वागत गांव में ग्रामीणों ने चुनाव परिणाम से असंतुष्ट होकर पोलिंग स्टेशन पर पहले पथराव किया और फिर वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों का यह हंगामा देख वहां मौजूद कर्मचारी वहां से भाग निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए.
पढ़ें- बूंदी : मतदान के बाद पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल...EVM बदलने की अफवाह
तो वहीं पुलिस उपद्रवियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई, जिसके बाद में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगाया गया और हालात पर काबू पाने की कोशिश की गई. बता दें कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्षी लोगों ने पोलिंग बूथ पर पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. हंगामा कर रहे लोगों ने एक बस और एक जीप को आग के हवाले कर दीया. वहीं अब स्थिति पुलिस के काबू में है.