उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके विवादित बयान अक्सर चर्चा का विषय बनते रहते हैं. अब इन दिनों फिर कटारिया सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इस बार सोशल मीडिया पर जारी एक फोटो के कारण लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का पिछले दिनों जहां महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए बयान के बाद चौतरफा विरोध हुआ था, वहीं अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की यह तस्वीर उदयपुर की है जहां वे कार्यक्रम में बारिश के बीच छाता लगाकर पौधों में पानी दे रहे हैं. इस पर अब यूजर अलग-अलग कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस में रायशुमारी पर कटारिया का बड़ा संकेत, CM पद के लिए माकन टटोल रहे विधायक-मंत्रियों का मन
पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर में बन रहे भाजपा कार्यालय पर पौधरोपण कर रहे थे. इस दौरान बारिश होने की वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने छाता पकड़ रखा था और कटारिया पौधे में पानी डाल रहे थे. कटारिया ने इस कार्यक्रम की फोटो अपने फेसबुक पर डाल दी जिसके बाद यह फोटो वायरल होने लगी है. ऐसे में लोग भी फोटो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि बारिश में पेड़ को इतने पानी की जरूरत नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि बारिश में पौधे को पानी पिलाना बुद्धिमता है या मूर्खता... कितने तेजस्वी लोग हैं. बीजेपी में वोट और पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.